ETV Bharat / state

कारीगर की मौत का मामला, 11 महीने बाद मिष्ठान भंडार के मालिक और एक अन्य पर मुकदमा दर्ज

पौड़ी जिले के श्रीकोट में पिछले साल मई में मिष्ठान भंडार की दुकान पर काम करने वाले यूपी के एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. हालांकि इस मामले में पुलिस तब कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया था. पुलिस को इस मामले में कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा था. हालांकि अब कोर्ट के आदेश पुलिस ने आरोपी मिष्ठान भंडार के मालिक समेत एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 3:31 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat
कारीगर की मौत का मामला

श्रीनगर: करीब 11 महीने पहले श्रीकोट में स्थित एक मिष्ठान भंडार के कारीगर की मौत के मामले ने दुकाम स्वामी और एक अन्य कारीगर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र लगाया है, अब पुलिस ने कोर्ट ने आदेश पर ही मुकदमा दर्ज किया.

जानकारी के मुताबिक 18 मई 2022 को श्रीकोट कोवताली क्षेत्र में एक स्वीट शॉप के कारीगर पंकज कुमार पुत्र बलवीर सिंह निवासी जटपुरा भौडा मंडावली, नजीबाबाद जिला बिजनौर यूपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. वहीं विसरा जांच के लिए लैंब भेजा गया था.
पढ़ें- सीएम के बयान के बाद अवैध मजारों पर होगी कार्रवाई!, 'लैंड जिहाद' पर सख्त धामी

पुलिस का मानना था कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उन्हें कुछ भी संदेहजनक नहीं लगा था, इसीलिए पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी, लेकिन मृतक के भाई विकास कुमार ने इसे हत्या का मामला बताया. उसने दुकान स्वामी पप्पू चौहान और कारीगर महेंद्र पंडित पर हत्या का आरोप लगाते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीनगर में अपील की. सुनवाई करते हुए न्यायालय ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए.
पढ़ें- त्यूणी अग्निकांड में सिस्टम की लापरवाही से नाराज प्रीतम सिंह ने दिया धरना, ग्रामीणों का भी फूटा गुस्सा

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पप्पू चौहान व महेंद्र पंडित के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच एसएसआई सतोष पैथवाल को सौपी गयी है.

कारीगर की मौत का मामला

श्रीनगर: करीब 11 महीने पहले श्रीकोट में स्थित एक मिष्ठान भंडार के कारीगर की मौत के मामले ने दुकाम स्वामी और एक अन्य कारीगर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र लगाया है, अब पुलिस ने कोर्ट ने आदेश पर ही मुकदमा दर्ज किया.

जानकारी के मुताबिक 18 मई 2022 को श्रीकोट कोवताली क्षेत्र में एक स्वीट शॉप के कारीगर पंकज कुमार पुत्र बलवीर सिंह निवासी जटपुरा भौडा मंडावली, नजीबाबाद जिला बिजनौर यूपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. वहीं विसरा जांच के लिए लैंब भेजा गया था.
पढ़ें- सीएम के बयान के बाद अवैध मजारों पर होगी कार्रवाई!, 'लैंड जिहाद' पर सख्त धामी

पुलिस का मानना था कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उन्हें कुछ भी संदेहजनक नहीं लगा था, इसीलिए पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी, लेकिन मृतक के भाई विकास कुमार ने इसे हत्या का मामला बताया. उसने दुकान स्वामी पप्पू चौहान और कारीगर महेंद्र पंडित पर हत्या का आरोप लगाते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीनगर में अपील की. सुनवाई करते हुए न्यायालय ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए.
पढ़ें- त्यूणी अग्निकांड में सिस्टम की लापरवाही से नाराज प्रीतम सिंह ने दिया धरना, ग्रामीणों का भी फूटा गुस्सा

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पप्पू चौहान व महेंद्र पंडित के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच एसएसआई सतोष पैथवाल को सौपी गयी है.

Last Updated : Apr 8, 2023, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.