पौड़ी: बीती फरवरी में शिक्षक की पिटाई से छात्र का हाथ फ्रैक्चर होने के मामले में शिक्षक पर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हो गया है. मामले की शिकायत छात्र की मां ने राजस्व पुलिस से की थी. वहीं बीईओ की जांच में छात्र के हाथ पर चोट की पुष्टि हुई थी. जिस पर कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को संस्तुति के लिए रिपोर्ट भेजी गई है.
गौरतलब है कि 17 फरवरी को कल्जीखाल ब्लॉक के जीआईसी कांडा में कक्षा 9 का छात्र अन्य छात्रों के साथ स्कूल गया था. तभी स्कूल में बच्चों के पीछे एक लावारिस कुत्ता भी परिसर में आ गया. जिस पर शिक्षक भूपेंद्र प्रसाद थपलियाल ने छात्र से कुत्ते को बाहर भगाने को बोला. लेकिन छात्र अपनी जगह से नहीं उठा. इस पर शिक्षक ने उस पर छड़ी मारी. तभी छात्र का हाथ बीच में आ गया और फ्रैक्चर हो गया. छात्र जब घर पहुंचा, तो उसके हाथ पर सूजन थी. परिजन 18 फरवरी को उसे हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोलीसैण सतपुली उपचार के लिए ले गए. जहां डाक्टरों ने हाथ में फ्रैक्चर होने की पुष्टि की और प्लास्टर बांध दिया.
पढ़ें-स्कूल प्रबंधक पर छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप, इलाज के दौरान मौत, परिजनों का हंगामा
इसके बाद छात्र की मां अरुणा भंडारी ने मामले की शिकायत मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी से की. सीईओ ने मामले की जांच बीईओ कल्जीखाल को सौंपी. अब राजस्व पुलिस ने छात्र की मां की तहरीर पर मारपीट के आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. नायब तहसीलदार पौड़ी हरेंद्र खत्री ने बताया कि जीआईसी कांडा के छात्र के साथ मारपीट करने वाले शिक्षक भूपेंद्र प्रसाद थपलियाल के खिलाफ नाबालिग के साथ मारपीट कर हाथ तोड़ने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि राजस्व पुलिस की टीम मामले की गहनता से जांच में जुट गयी है. वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डॉ. आनंद भारद्वाज ने बताया कि बीईओ कल्जीखाल की जांच में छात्र के हाथ में चोट लगने की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा पौड़ी को मामले में कार्रवाई की संस्तुति कर रिपोर्ट भेजी गई है.