श्रीनगर: देर रात मलेथा पट्रोल पंप के समीप एक स्विफ्ट कार पेड़ से टकरा कर बीच सड़क पर पलट गई. गनीमत रही कि वाहन चालक को हल्की-फुल्की चोटें आईं. प्राथमिक उपचार के बाद वाहन चालक देर रात ही अपने घर चले गए. लेकिन, वाहन अभी भी नेशनल हाईवे-58 पर बीच सड़क पर पड़ा हुआ है. ऐसे में राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक देर रात एक स्विफ्ट कार पेड़ से टकरा कर नेशनल हाइवे- 58 पर पलट गई. वाहन डडुवा तहसील कीर्तिनगर निवासी वेद प्रकाश बडोनी चला रहे थे, जो हिसरा खाल से श्रीनगर जा रहे थे.
पढ़ें- टिहरीः बोल्डर गिरने से NH-94 नागनी के पास बंद, वाहनों की लगी कतार
कीर्तिनगर कोतवाल रविन्द्र यादव ने बताया कि दुर्घटना देर रात की है और जल्द ही वाहन को रास्ते से हटा लिया जाएगा.