श्रीनगर: पौड़ी कोटद्वार हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां गुमखाल के पास एक कार खाई में जा गिरी. जिसमें कार सवार 3 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा. वहीं अब सभी घायलों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तभी हादसे का शिकार हो गए.
-
जनपद पौड़ी के गुमखाल के पास दिल्ली से पौड़ी आ रही एक वैगनआर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने पर #SDRF द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल मौके पर पहुँचकर कार सवार 03 घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार दिया जिसके उपरांत अग्रिम उपचार हेतु एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुँचाया गया। pic.twitter.com/nEdBn635sz
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) January 16, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जनपद पौड़ी के गुमखाल के पास दिल्ली से पौड़ी आ रही एक वैगनआर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने पर #SDRF द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल मौके पर पहुँचकर कार सवार 03 घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार दिया जिसके उपरांत अग्रिम उपचार हेतु एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुँचाया गया। pic.twitter.com/nEdBn635sz
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) January 16, 2024जनपद पौड़ी के गुमखाल के पास दिल्ली से पौड़ी आ रही एक वैगनआर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने पर #SDRF द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल मौके पर पहुँचकर कार सवार 03 घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार दिया जिसके उपरांत अग्रिम उपचार हेतु एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुँचाया गया। pic.twitter.com/nEdBn635sz
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) January 16, 2024
जानकारी के मुताबिक, पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुमखाल के पास गहड़ मोड़ पर एक वैगन आर कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल हादसे की सूचना गुमखाल पुलिस चौकी को दी. जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ के जवान घटनास्थल के रवाना हुए. जब जवान मौके पर पहुंचे तो तीन लोग कार समेत खाई में गिरे हुए थे.
ये भी पढ़ें: चीला हादसे में घायल इंटरसेप्टर वाहन चालक अंकुश की एम्स में मौत, मृतकों की संख्या 6 पहुंची
वहीं, पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने करीब 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. जिसके बाद स्ट्रेचर के जरिए घायलों को सड़क तक लाया गया. जहां से घायलों को 108 की मदद से बेस अस्पताल भिजवाया गया. बताया जा रहा है कि कार सवार तीनों लोग दिल्ली से शादी समारोह में शामिल होने गांव जा रहे थे, लेकिन उनकी कार खाई में गिर गई. फिलहाल, अभी घायलों का इलाज चल रहा है.
कार सवार घायलों के नाम
विनोद शर्मा पुत्र शक्तिलाल (उम्र 53 वर्ष), निवासी- सी 28 रामपानी, लोनी, गाजियाबाद (चालक)
दीवान सिंह रावत पुत्र पतम सिंह (उम्र 50 उम्र), निवासी- तरला ऐडा, पट्टी पपोली, पौड़ी
अवतार सिंह पुत्र कृपाल सिंह रावत (उम्र 42 वर्ष), निवासी- तरला ऐडा, पट्टी पपोली, पौड़ी