श्रीनगर: पर्वतीय अंचलों में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं आज नेशनल हाईवे-58 (National Highway 58) पर उफलड्डा के पास एक निजी कार का टायर अचानक फटने से वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रही मैक्स (srinagar car accident) पर जा टकराया. जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. साथ में वाहन में सवार लोग भी चोटिल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही श्रीनगर कोतवाली (Srinagar Kotwali) से चीता पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर, उन्हें घटना स्थल पर ही प्राथमिक उपचार देकर दूसरे वाहन से उनके गंतव्य की ओर भेजा.
पढ़ें-ऋषिकेश में नशे में धुत ट्रक चालक ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, हरिद्वार में सड़क हादसे में युवक घायल
श्रीनगर कोतवाली एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि कार का टायर फटने के कारण दोनों वाहनों की टक्कर (srinagar road accident news) हुई. जिसने वाहन में सवार कुछ लोगों को हल्की चोटें आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतव्यों की तरफ भेज दिया गया है.
वहीं ऋषिकेश के नटराज चौक से बाजार की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्कर मार (Rishikesh road accident) दी. इस हादसे में कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं. बताया जा रहा कि ट्रक चालक नशे की हालत में था. वहीं हरिद्वार में एक बाइक सवार ने एक युवक को टक्कर मार दी, हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.