कोटद्वार: आज सैनिक कल्याण विभाग के तत्वावधान में पोखड़ा ब्लॉक मुख्यालय परिसर में शहीद सैनिकों (Families of martyr soldiers honored) के परिजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें द्वितीय विश्व युद्ध से लेकर अब तक देश के लिए शहीद हुए रिखणीखाल, पोखड़ा, नैनीडांडा, बीरोंखाल एवं एकेश्वर के 56 सैनिक परिजनों को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ताम्र पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने सैनिक कल्याण कार्यालय लैंसडाउन की साज-सज्जा एवं फर्नीचर के लिए 10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की.
इस दौरान सतपाल महाराज ने कहा कि देहरादून में बनने वाले पांचवें धाम सैन्य धाम के निर्माण के लिए प्रत्येक शहीद के गांव के आंगन से पवित्र माटी सैनिक सम्मान रथ यात्रा द्वारा ताम्र कलशों में ले जायी जा रही है. हमारे चार विकास खंडों के शहीदों के गांव के आंगन से भी मिट्टी को ताम्र कलशों के माध्यम से सैन्य धाम पहुंचाया जायेगा, जो कि हमारे क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है.
पढ़ें- रुद्रपुर के सरस मेले में पहुंचे CM धामी, कहा- उत्तराखंड को बनाएंगे नंबर 1 राज्य
महाराज ने प्रदेश सरकार द्वारा किए गये अब तक के विकास कार्यों एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने 35 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाया. आशा कार्यकत्रियों के मानदेय में भी सरकार ने वृद्धि की. उन्होंने कहा राज्य सरकार ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन में बढ़ोत्तरी करने के साथ-साथ आश्रित पति-पत्नी को भी आंदोलनकारी की मृत्यु के पश्चात पेंशन देने का निर्णय लिया है.
पढ़ें- उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी, ऐतिहासिक होगी जनसभा
सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने पीआरडी जवानों को मिलने वाले मानदेय में भी बढ़ोत्तरी की है. साथ ही जलागम प्रबंधन विभाग में कार्यरत महिला प्रेरक, लेखा सहायक, प्रोजेक्ट एसोसिएट आदि का वेतन भी बढ़ा दिया गया है.