पौड़ी: चौबट्टाखाल गवाणी मोटर मार्ग पर राजस्व पुलिस ने 83 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो तस्कर अभी फरार हैं. इसके साथ ही पुलिस ने दो गाड़ियों को भी कब्जे में लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें- रुद्रपुर रैली में नहीं पहुंचे PM मोदी, फोन पर किया जनता को संबोधित
बता दें, बीते गुरुवार को चौबट्टाखाल गवाणी मोटर मार्ग पर धार की बगड़ी के पास कार और बस की टक्कर हो गई. जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान बस ड्राइवर को लग्जरी कार के अंदर रखे बोरों पर शक हुआ. जिसके बाद ड्राइवर ने इसकी जानकारी उप राजस्व निरीक्षक कांता प्रसाद को दी.
पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले की सभी आरोपी जंगल भाग गए. राजस्व पुलिस ने स्थानीय लोग व ग्राम प्रहरी की मदद से 6 आरोपियों को जंगल से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो फरार हैं. राजस्व पुलिस ने इसकी सूचना सतपुली थाना पुलिस को दे दी है. इस दौरान पुलिस ने लग्जरी कार से 83 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है.
गिरफ्तार सभी आरोपियों के नाम अजय चंद्र, दक्ष शर्मा, पिन्टू, आकाश, आकाश सिंह और
सुभम हैं. सभी आरोपी मुरादाबाद के रहने वाले हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.