पौड़ीः ब्लॉक में होने वाले विकास कार्यों की गुणवत्ता और धरातल में होने वाले कार्यों को लेकर ब्लॉक प्रमुख दीपक खुकसाल गंभीर नजर आ रहे हैं. उन्होंने पाली ब्लॉक में विकास कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर ग्राम प्रधान और बीडीसी मेंबर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही कहा कि गड़बड़ी करने वाले जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, ब्लॉक को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने को लेकर जोर दिया जा रहा है.
ब्लॉक प्रमुख दीपक खुकसाल ने बताया कि पौड़ी ब्लॉक में पूरी ईमानदारी के साथ विकास कार्य संपन्न किए जाएंगे. इसे लेकर उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों और बीडीसी मेंबर को निर्देशित कर दिया है. साथ ही हफ्ते में 2 दिन सभी कर्मचारियों को ब्लॉक में मौजूद रहने के निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की शुरुआत से लेकर अंतिम तक समय-समय पर जांच की जाएगी.
ये भी पढे़ंः चमोली में भारी बर्फबारी जारी, बदरीनाथ हाईवे समेत कई लिंक रोड बंद
वहीं, उन्होंने कहा कि पूर्व में हुए विकास कार्यों को लेकर किसी प्रकार की शिकायत आती है, तो उसकी भी जांच की जाएगी. विकास कार्यों को लेकर किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. किसी के द्वारा विकास कार्यों में अनियमितता पाई जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.