कोटद्वार: उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और वन मंत्री हरक सिंह रावत सोमवार को कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन के लिए कोटद्वार पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का कोई पालन नहीं किया. अधिकांश बीजेपी कार्यकर्ताओं बिना मास्क के ही नजर आए. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की तो बात ही छोड़ दीजिए.
प्रदेश अध्यक्ष भगत और वन मंत्री हरक सिंह रावत का कौड़िया चेकपोस्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इससे बाद प्रदेश अध्यक्ष बाइक रैली निकालते हुए नगर निगम के ऑडिटोरियम पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद किया. इस पूरे कार्यक्रम में कही पर भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया.
पढ़ें- कांग्रेस ने धूमधाम से मनाया 136वां स्थापना दिवस, प्रदेश भर में निकाली तिरंगा यात्रा
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने जितना काम किया है उतना तो काम पिछले कई सालों में भी नहीं हुआ है. यहीं वजह है कि आज कांग्रेस के पास कहने के कुछ भी नहीं हैं. केंद्र ने ऑल वेदर रोड के साथ ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का सौगत भी उत्तराखंड को दी है. दोनों का काम बड़ी तेजी से चल रहा है. कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार के इन कामों के बारे में जनता को बताए.