पौड़ी: प्रदेश के पेयजल व पौड़ी प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने विकासभवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को पेयजल से संबंधित हो रही दिक्कतों के जल्द निवारण की बात कही. उन्होंने बताया कि इस वर्ष बारिश काफी कम हुई है, जिससे प्राकृतिक जल स्रोत रिचार्ज नहीं हुए हैं. जिस वजह से आने वाले समय में पेयजल किल्लत हो सकती है.
उन्होंने कहा प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण पर विभाग कार्य करें. साथ ही जिन स्थानों पर पेयजल किल्लत होने की संभावना है उसके लिए पहले ही रूपरेखा तैयार कर लें. ताकि गर्मियों के मौसम में इन जगहों पर पानी के लिए कोई विरोध न हो. वहीं, लगातार जल रहे जंगलों पर भी उन्होंने चिंता जाहिर की.
प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने पहाड़ों में लगातार जल रहे जंगलों पर चिंता जताते हुए बताया है कि इस साल पहले ही बारिश काफी कम हुई है. साथ ही लगातार जंगलों में आग लग रही है. उससे आने वाले समय में पेयजल किल्लत का गहराना भी लाजमी है. जिसको लेकर उन्होंने पौड़ी के विकासभवन सभागार में जिला स्तरीय कार्यों के साथ बैठक करते हुए वन विभाग, पेयजल और जल निगम के अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया है कि जो प्राकृतिक जल स्रोत लुप्त होते जा रहे हैं, उनके संरक्षण पर कार्य किया जाए.
पढ़ें: रात्रि चौपाल में CM ने सुनीं उत्तरकाशी के ग्रामीणों की समस्याएं, 18 शिकायतों का निस्तारण
उन्होंने वन विभाग को भी निर्देशित किया है कि कोई भी शरारती तत्व जंगलों में आग लगाता देखा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. जंगलों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए भी रूपरेखा तैयार की जाए, ताकि जितने पेड़ जल रहे हैं. उनकी भरपाई करते हुए आने वाले समय के लिए भी जंगलों को हरा भरा रखा जा सकें.