श्रीनगर: शहर में इन दिनों बाइक चोर गिरोह सक्रिय हैं. ये गिरोह सड़क किनारे खड़ी बाइकों की चोरी कर रहा है. ताजा मामला वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग का है. यहां सड़क पर खड़ी बुलेट बाइक पर चोर हाथ साफ कर गया. कोतवाली श्रीनगर में मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई है. अब पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग पर रहने वाले रजत रावत ने सोमवार रात अपनी बाइक घर के बाहर सड़क किनारे खड़ी की थी. जब वो सुबह उठे तो उनकी बाइक वहां से गायब थी. आनन-फानन में रजत ने कोतवाली श्रीनगर में शिकायत दर्ज करवाई. जब सीसीटीवी फुटेज चेक किये गए तो चोर आराम से चुराई हुई बाइक को पूरे शहर भर में घुमाता हुआ दिखाई पड़ा. चोर ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था.
सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि बाइक चुराने के बाद चोर बाइक को लेकर गुरुद्वारा रोड के रास्ते रेनबो स्कूल होते हुए (सम्राट होटल) हाईवे पर आया और फिर एसबीआई बैंक के बगल से बुघानी रोड की तरफ गया. यहां से डाक बंगला होते हुए फिर नीचे डांग की तरफ और फिर डांग होते हुए चुंगी तक पहुंचा. इसके आगे का फिलहाल कुछ पता नहीं लग सका है.
गौर हो कि श्रीनगर में 10 दिनों के भीतर बाइक चोरी की ये दूसरी घटना है. वहीं, श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान का कहना है कि बाइक चोर को पकड़ने के लिए पुलिस शहर भर के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है. सीसीटीवी कैमरे में चोर दिखाई पड़ रहा है. उसकी पहचान की जा रही है, जल्द चोर को पकड़ लिया जाएगा.