ETV Bharat / state

ग्राम चौकीदार पर भालू ने किया हमला, बाल बाल बची जान

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 5:38 PM IST

पौड़ी जिले में लोगों के लिए जंगली जानवर चिंता का सबब बने हुए हैं. आए दिन जंगली जानवरों के हमलों से लोग घायल हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कुल्याणी गांव से सामने आया है, जहां भालू ने ग्रामसभा के चौकीदार को गंभीर रूप से घायल कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पौड़ी: जिले में बाघ और गुलदार के बाद अब भालू भी हमलावर हो रहे हैं. पाबौ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले कुल्याणी गांव में भालू ने एक युवक पर हमला कर दिया है. गनीमत रही कि युवक के हाथ में डंडा था. जिससे उसने भालू पर हमला कर बमुश्किल अपनी जान बचाई. घटना का पता चलने के बाद परिजनों द्वारा घायल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

गढ़वाल वन प्रभाग के दमदेवल रेंज अंतर्गत ग्रामसभा के चौकीदार रघुवीर सिंह पर भालू ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है. बताया जा रहा है कि रघुवीर सिंह रोज की तरह गांव से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल गया था, तभी झाड़ियों के पास अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया. युवक के हाथ में डंडा होने के चलते उसने भालू पर लगातार वार किए. जिससे भालू वहां से भाग गया, लेकिन युवक के हाथ पर गहरे जख्म हैं.
ये भी पढ़ें: चिन्यालीसौड़ में ग्रामीण पर गुलदार ने किया हमला, मानव वन्यजीव संघर्ष पर फिर उठे सवाल

बता दें कि उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ के दिवारीखौल गांव में एक व्यक्ति गुलदार का निवाला बनने से बच गया था. गनीमत रही कि अन्य ग्रामीणों ने समय रहते उसे बचा, जिससे उसकी जान बच पाई. दरअसल, एक व्यक्ति की बकरी खो गई थी. जिसे खोजते वक्त गुलदार ने हमला दर दिया था.
ये भी पढ़ें: रुड़की: गुलदार की दस्तक से डरे लोग, बाग की रखवाली कर रहे 3 लोगों पर किया हमला

पौड़ी: जिले में बाघ और गुलदार के बाद अब भालू भी हमलावर हो रहे हैं. पाबौ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले कुल्याणी गांव में भालू ने एक युवक पर हमला कर दिया है. गनीमत रही कि युवक के हाथ में डंडा था. जिससे उसने भालू पर हमला कर बमुश्किल अपनी जान बचाई. घटना का पता चलने के बाद परिजनों द्वारा घायल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

गढ़वाल वन प्रभाग के दमदेवल रेंज अंतर्गत ग्रामसभा के चौकीदार रघुवीर सिंह पर भालू ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है. बताया जा रहा है कि रघुवीर सिंह रोज की तरह गांव से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल गया था, तभी झाड़ियों के पास अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया. युवक के हाथ में डंडा होने के चलते उसने भालू पर लगातार वार किए. जिससे भालू वहां से भाग गया, लेकिन युवक के हाथ पर गहरे जख्म हैं.
ये भी पढ़ें: चिन्यालीसौड़ में ग्रामीण पर गुलदार ने किया हमला, मानव वन्यजीव संघर्ष पर फिर उठे सवाल

बता दें कि उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ के दिवारीखौल गांव में एक व्यक्ति गुलदार का निवाला बनने से बच गया था. गनीमत रही कि अन्य ग्रामीणों ने समय रहते उसे बचा, जिससे उसकी जान बच पाई. दरअसल, एक व्यक्ति की बकरी खो गई थी. जिसे खोजते वक्त गुलदार ने हमला दर दिया था.
ये भी पढ़ें: रुड़की: गुलदार की दस्तक से डरे लोग, बाग की रखवाली कर रहे 3 लोगों पर किया हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.