श्रीनगरः देवलगढ़ गांव में घाल लेने जंगल गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल महिला का इलाज बेस अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि महिला हिम्मत दिखाते हुए भालू से बची.
जानकारी के मुताबिक, देवलगढ़ गांव की सुशीला देवी (55) घास काटने के लिए जंगल गई हुईं थीं. तभी अचानक भालू ने महिला पर हमला कर दिया. महिला हिम्मत दिखाते हुए भालू से भीड़ गई. इतना ही नहीं महिला ने भालू पर वार कर भगाया, लेकिन इस संघर्ष में महिला लहुलूहान हो गई.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ हाईवे पर खाई में गिरी कार, पांच घायल
उधर, चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने गंभीर रूप से घायल महिला को घर पहुंचाया. जिसके बाद परिजन और ग्रामीण महिला को श्रीनगर स्थित बेस अस्पताल पहुंचे. जहां पर महिला का इलाज जारी है.
बेस अस्पताल के सर्जीकल विभाग के एचओडी डॉ. केपी सिंह ने बताया कि भालू के हमले से महिला के शरीर में सात जगहों पर घाव बने हैं. जिसके कारण 16 टांके लगाए गए हैं. महिला की हालत अब स्थिर है, लेकिन अभी अस्पताल में रखा जाएगा. जहां डॉक्टरों की देख-रेख में महिला का इलाज किया जाएगा.