श्रीनगरः पौड़ी के श्रीनगर में बैंक में जमा धनराशि को दोगुना करने का लालच देकर ग्राहकों की रकम हड़पने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक ग्राहकों से अभी तक 60 लाख की ठगी की बात सामने आई है. पुलिस पीड़ितों से FD (Fixed deposit) और RD (Recurring Deposit) के दस्तावेज ले रही है. पुलिस के मुताबिक पीड़ितों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है.
पुलिस ने बताया कि टिहरी के रहने वाले नरेंद्र सिंह ने देहरादून के नकरौंदा निवासी महेश पंत, देहरादून के ही मेहताब अली और टिहरी के संदीप कंडारी के खिलाफ अमानत में खयानत, धोखाधड़ी और षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित नरेंद्र के मुताबिक तीनों आरोपियों ने खुद को भारत भूमि एग्रीटेक लिमिटेड बैंक का निदेशक बताते हुए 2013 में श्रीनगर में बैंक की शाखा खोली. साथ ही बैंक में अभिकर्ता के रूप में काम करते हुए लोगों से धनराशि जमा करवाई.
ये भी पढ़ेंः टिहरी में फट गई 86 करोड़ की सड़क, ऑस्ट्रेलियन टेक्नोलॉजी हुई धड़ाम, सवालों में कंपनी
पीड़ित नरेंद्र ने बताया कि आरोपियों ने 7 साल में एफडी और 4 साल में आरडी की राशि दोगुना होने की बात कही. लेकिन, आरोपी 14 महीने बाद ही शाखा देहरादून ट्रांसफर होने की बात कहकर श्रीनगर से चंपत हो गए. पीड़ित नरेंद्र ने बताया कि बैंक में करीब 200 से 250 लोगों के करीब 60 लाख रुपये जमा कराए गए हैं.
नरेंद्र ने बताया कि इस बीच राशि के लिए कई बार तीनों लोगों ने देहरादून के चक्कर कटवाए. इस दौरान कई लोगों ने अपने रुपये वापस मांगे तो उनके द्वारा कहा गया कि समय पूरा होने पर ही राशि वापस की जाएगी. लेकिन अब 7 साल होने के बाद भी हमें हमारी राशि नहीं दी जा रही है. जिसके बाद यह मुकदमा दर्ज कराया गया है.
SSI रमोला को जांच का जिम्माः वहीं, इस मामले पर श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसएसआई रणवीर रमोला को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. रमोला ने बताया कि मामले में 60 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.