पौड़ी: यूं तो कहने के लिए पौड़ी, गढ़वाल मंडल का मुख्यालय है. तमाम मंत्री, अधिकारी पौड़ी-कोटद्वार मार्ग, श्रीनगर-पौड़ी मार्ग और देवप्रयाग-पौड़ी मार्ग का हमेशा इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इन तीनों मार्गों की हालत इतनी खस्ता है कि यात्रियों को गड्ढों भरे रास्ते में सफर करना पड़ रहा है.
पौड़ी से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की हालात बीते दिनों हुई बरसात के बाद और खस्ता हो गई है. आलम ये है कि पौड़ी श्रीनगर नेशनल हाईवे हो या फिर पौड़ी-कोटद्वार नेशनल हाईवे दोनों ही बेहद खराब हालात में हैं.
वहीं प्रशासन इन सड़कों की हालात सुधारने के लिये बजट का रोना रो रहा है. हालांकि इन राजमार्गों के लिए पैचिंग वर्क के लिये बजट तो रिलीज हुआ है. लेकिन पैचिंग कार्य हो पाये, इससे पहले ही बरसात ने इन सड़कों की दुर्गति कर दी है, जो बड़े हादसों को न्योता दे रहा है.
ये भी पढ़ें: आपदा का हवाई सर्वे कर लौटे शाह, बोले- केंद्र की चेतावनी के बाद नुकसान कम, CM की थपथपाई पीठ
वहीं, दूसरी तरफ ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग फरासू और चमधार में मलबा आने से लगातार बंद हो रहा है. हाईवे बंद होने और साथ ही वन वे होने से यात्रियों को लंबे जाम से जूझना पड़ रहा है. इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीओ श्रीनगर को ज्ञापन सौंपकर हाईवे को जल्द खोलने की मांग की है.