श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर (Government Medical College Srinagar) के बेस टीचिंग अस्पताल में अब 24 घंटे अटल आयुष्मान सेवा केंद्र काम(Atal Ayushman Seva Kendra will work 24 hours) करेगा. अस्पताल प्रशासन की ओर से यहां रोटेशन में कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. केंद्र में दो आयुष्मान मित्र और एक एमएसडब्लू (मेडिकल सोशल वर्कर) हर वक्त मरीजों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे.
वर्तमान में बेस अस्पताल में सिर्फ दिन के वक्त ही (कार्यालय समय) आयुष्मान कार्ड संबंधी कार्य हो पाते थे. जिसके चलते मरीजों विशेषकर इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को कार्ड की सुविधाएं नहीं मिल पाती थी. इसके अलावा नए कार्ड बनाने में भी लोगों को दिक्कतें आ रही थी. जिसे देखते हुए बेस अस्पताल प्रशासन ने यहां 24 घंटे आयुष्मान सेवा केंद्र खुला रखने का निर्णय लिया है.
पढे़ं- किंग कोबरा को रास आ रही ऊखीमठ की फिजा, सबसे बड़ा सांप दिखने से डरे लोग
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. रविंद्र बिष्ट ने बताया मौजूदा समय में आयुष्मान सेवा केंद्र उनके कार्यालय के समीप संचालित हो रहा है. मरीजों की समस्या को देखते हुए इसे इमरजेंसी वॉर्ड के प्रवेश द्वार पर शिफ्ट किया जा रहा है. जिससे यहां किसी मरीज के आने पर उसका तत्काल पंजीकरण हो सके या कोई कार्ड बनाना चाहे, तो वह भी बन जाये. उन्होंने बताया इसी हफ्ते से केंद्र 24 घंटे काम करने लगेगा. केंद्र में दो आयुष्मान मित्र और एक एमएसडब्लू (मेडिकल सोशल वर्कर) हर वक्त मरीजों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे.