कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Assembly Speaker Ritu Khanduri) ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर चंपावत उपचुनाव में रिकॉर्ड जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) को बधाई दी. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मुख्यमंत्री को पौध भेंट किया.
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच प्रदेश के विकास को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. वहीं 14 जून से आहूत होने वाले विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियों को लेकर बातचीत हुई. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की.
पढ़ें-श्रीनगर पहुंची पेंशन प्रकाश यात्रा, कर्मचारी बोले- पुरानी पेंशन बहाल करे सरकार
ऋतु खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कोटद्वार को जिला बनाने व कोटद्वार स्थित चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत की क्रीड़ा का विकास को लेकर बात की. वहीं 14 जून से राज्य विधानसभा बजट सत्र होने जा रहा है. बजट सत्र को लेकर की मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष बीच वार्ता हुई.