ETV Bharat / state

साइबर ठगी का नया पैंतरा, अपर निदेशक की फर्जी आईडी बनाकर मांगे पैसे - Pauri Additional Director Secondary Mahavir Singh Bisht

पौड़ी में फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से पैसे मांगने का मामला लगातार प्रकाश में आ रहा है और अब मामला अपर निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट के साथ हुआ है.

Pauri Cyber Thugs
Pauri Cyber Thugs
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:03 PM IST

पौड़ी: जनपद पौड़ी में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन पौड़ी की ओर से लगातार जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. लेकिन साइबर अपराध का शिकार होने से अपर निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट भी नहीं बच सके.

दरअसल, किसी व्यक्ति द्वारा उनकी फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उनके चहेतों को मैसेज कर पैसे मांगे गए. साथ ही नए नंबर से व्हाट्सएप के माध्यम से भी लोगों से पैसे मांगे गए, जिसकी जानकारी एडी माध्यमिक को मिल गई. जानकारी मिलने के बाद उन्होंने थाना कोतवाली पौड़ी में आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत करवा दिया है और जल्द ऐसे घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने की भी मांग की है.

Pauri Cyber Thugs
व्हाट्सएप से भी मांगे पैसे.

पढ़ें- कोविड-19 से जुड़े मामलों के लिए नोडल अधिकारी तैनात, तीरथ सरकार ने लिया फैसला

ऐसे ठगों से सावधान

ठगों ने सबसे अपर निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई. उसके बाद उनके जानकारों को मैसेज किया कि उन्हें कुछ पैसों की आवश्यकता है. इसके साथ ही कुछ लोगों को व्हाट्सएप नंबर से मैसेज कर खाता संख्या और आईएफएससी कोड तक भेजा गया. इसकी जानकारी उनके चहेतों ने उन्हें दे दी.

जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत सभी लोगों से आग्रह किया है कि जो भी उनकी प्रोफाइल से मैसेज आ रहे हैं वो किसी फर्जी प्रोफाइल से आ रहे हैं. साथ ही थाना कोतवाली पौड़ी में भी तहरीर देकर मामला पंजीकृत करवा दिया है. वहीं, थाना कोतवाल पौड़ी विनोद गुसाई ने बताया कि मामला आईटी एक्ट के तहत पंजीकृत कर दिया गया है. जल्द से जल्द अपराधी की धरपकड़ कर ली जाएगी.

पौड़ी: जनपद पौड़ी में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन पौड़ी की ओर से लगातार जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. लेकिन साइबर अपराध का शिकार होने से अपर निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट भी नहीं बच सके.

दरअसल, किसी व्यक्ति द्वारा उनकी फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उनके चहेतों को मैसेज कर पैसे मांगे गए. साथ ही नए नंबर से व्हाट्सएप के माध्यम से भी लोगों से पैसे मांगे गए, जिसकी जानकारी एडी माध्यमिक को मिल गई. जानकारी मिलने के बाद उन्होंने थाना कोतवाली पौड़ी में आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत करवा दिया है और जल्द ऐसे घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने की भी मांग की है.

Pauri Cyber Thugs
व्हाट्सएप से भी मांगे पैसे.

पढ़ें- कोविड-19 से जुड़े मामलों के लिए नोडल अधिकारी तैनात, तीरथ सरकार ने लिया फैसला

ऐसे ठगों से सावधान

ठगों ने सबसे अपर निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई. उसके बाद उनके जानकारों को मैसेज किया कि उन्हें कुछ पैसों की आवश्यकता है. इसके साथ ही कुछ लोगों को व्हाट्सएप नंबर से मैसेज कर खाता संख्या और आईएफएससी कोड तक भेजा गया. इसकी जानकारी उनके चहेतों ने उन्हें दे दी.

जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत सभी लोगों से आग्रह किया है कि जो भी उनकी प्रोफाइल से मैसेज आ रहे हैं वो किसी फर्जी प्रोफाइल से आ रहे हैं. साथ ही थाना कोतवाली पौड़ी में भी तहरीर देकर मामला पंजीकृत करवा दिया है. वहीं, थाना कोतवाल पौड़ी विनोद गुसाई ने बताया कि मामला आईटी एक्ट के तहत पंजीकृत कर दिया गया है. जल्द से जल्द अपराधी की धरपकड़ कर ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.