कोटद्वार: लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग चमरिया पर लाखों रुपए की लागत से बने पुल का एप्रोच क्षतिग्रस्त हो गया है. कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के द्वारा पुल का निर्माण का कार्य कराया गया था. लेकिन सालभर के अंदर ही पुल का एप्रोच क्षतिग्रस्त हो गया.
लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर 30 मीटर लंबे पुल का निर्माण साल 2019 में किया गया था. लेकिन एक साल भी नहीं पूरा हुआ कि पुल का एप्रोच क्षतिग्रस्त हो गया. दरअसल इन दिनों इस मोटर मार्ग पर सिगडड़ी स्रोत में चल रही रिवर ट्रेनिंग नीति के तहत खनन का कार्य चल रहा है. ओवरलोड वाहन पुल पर लगातार दौड़ रहे हैं. इस कारण पुल का एप्रोच क्षतिग्रस्त हो गया है. एप्रोच क्षतिग्रस्त होने से अब पुल पर भी खतरा मंडराने लगा है.
ये भी पढ़ें: बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मालिनी मार्केट 20 जून तक बंद
लोक निर्माण विभाग दुगड्डा खंड के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह ने बताया कि अभी मामला संज्ञान में आया है. पुल के लिए अलग से कोई धनराशि नहीं है. उन्होंने बताया कि 11 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना था, जिसकी कुल लागत 995.71 लाख रुपए थी. इसी लागत से सड़क पर तीन पुलों का निर्माण किया जाना था.