ETV Bharat / state

उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विवि में 25 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन - उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विवि में ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी

वीर चंद सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय ने UG, PG व PHD में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है. छात्र अब नई तिथि के मुताबिक 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Srinagar
श्रीनगर
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 10:13 PM IST

श्रीनगरः वीर चंद सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय ने यूजी, पीजी व पीएचडी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है. छात्र अब नई तिथि के मुताबिक 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विवि ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इससे पूर्व ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि 15 अगस्त तक थी.

वीर चंद सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने वाले यूजी के छात्र बीएससी वानिकी (BSc Forestry), बीएससी कृषि (B.Sc Agriculture), बीएससी उद्यानिकी (BSc Horticulture) में आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा पीजी के छात्र एमएससी उद्यानिकी (फल विज्ञान), एमएससी उद्यानिकी (सब्जी विज्ञान), एमएससी उद्यानिकी (फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केप हॉर्टिकल्चर), एमएससी कृषि (किट विज्ञान), एमएससी कृषि (पादप रोग विज्ञान), एमएससी खाद्य तकनीकि, एमएससी कृषि (बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी), एमएससी वानिकी (सिल्वीकल्चर), एमएसएस वानिकी (वृक्ष सुधार), एमएससी वानिकी (वन उत्पाद एवं उपयोगिता), एमएससी वानिकी (कृषि वानिकी) ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः CBSE Board Result: 10वीं में ऋषिकेश की राशि और रुद्रपुर के धैर्य ने पाए 99.60 फीसदी अंक

इसके अलावा पीएचडी कृषि वानिकी, सिल्वीकल्चर, वृक्ष सुधार, वन उत्पाद एवं उपयोगिता, फल विज्ञान, औषधीय एवं सगंध पौध विषयों पर छात्र आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में विवि द्वारा आदेश जारी करते हुए तिथियों को आगे बढ़ाया गया है. छात्र विवि की वेबसाइट https://www.uuhf.ac.in/ पर आवेदन कर सकते हैं.

श्रीनगरः वीर चंद सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय ने यूजी, पीजी व पीएचडी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है. छात्र अब नई तिथि के मुताबिक 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विवि ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इससे पूर्व ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि 15 अगस्त तक थी.

वीर चंद सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने वाले यूजी के छात्र बीएससी वानिकी (BSc Forestry), बीएससी कृषि (B.Sc Agriculture), बीएससी उद्यानिकी (BSc Horticulture) में आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा पीजी के छात्र एमएससी उद्यानिकी (फल विज्ञान), एमएससी उद्यानिकी (सब्जी विज्ञान), एमएससी उद्यानिकी (फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केप हॉर्टिकल्चर), एमएससी कृषि (किट विज्ञान), एमएससी कृषि (पादप रोग विज्ञान), एमएससी खाद्य तकनीकि, एमएससी कृषि (बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी), एमएससी वानिकी (सिल्वीकल्चर), एमएसएस वानिकी (वृक्ष सुधार), एमएससी वानिकी (वन उत्पाद एवं उपयोगिता), एमएससी वानिकी (कृषि वानिकी) ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः CBSE Board Result: 10वीं में ऋषिकेश की राशि और रुद्रपुर के धैर्य ने पाए 99.60 फीसदी अंक

इसके अलावा पीएचडी कृषि वानिकी, सिल्वीकल्चर, वृक्ष सुधार, वन उत्पाद एवं उपयोगिता, फल विज्ञान, औषधीय एवं सगंध पौध विषयों पर छात्र आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में विवि द्वारा आदेश जारी करते हुए तिथियों को आगे बढ़ाया गया है. छात्र विवि की वेबसाइट https://www.uuhf.ac.in/ पर आवेदन कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.