श्रीनगर: क्षेत्र में राशन कार्डों में गड़बड़झाला मिलने के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है. जनपद में ऐसे कई कार्ड धारक मिले हैं, जिनकी आय अधिक होने के बाद भी बीपीएल कार्ड और अंत्योदय कार्ड का लाभ ले रहे हैं. ऐसे में अब विभाग इन कार्डों की जांच कर, इन्हें अब कारण बताओ नोटिस जारी कर रहा है.
खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मी मनवीर सिंह रावत ने बताया कि विभाग ने 80 धारकों के कार्ड निरस्त कर दिए हैं. साथ ही 50 से ज्यादा लोगों को नोटिस भेजा गया है. विभाग ने अब सभी कार्ड धारकों से आय प्रमाण पत्र मांगा है.
पढ़ें- कोविड-19 : एम्स में सोमवार से शुरू होगा 'कोवैक्सीन' का मानव परीक्षण
उन्होंने बताया कि अब तक केंद्र सरकार की ओर से दिया गया राशन जनपद में बांटा जा चुका है. जिसमें एपीएल कार्ड धारकों को 1771 क्विंटल गेंहू और 1635 क्विंटल चावल बांटा गया है. इसके साथ ही बीपीएल परिवारों को 1707 क्विंटल चावल और 1165 क्विंटल गेंहू दिया जा चुका है.