पौड़ी: जिला आयुर्वेदिक विभाग की ओर से सभी ऑक्सीलरी नर्स मिडवाइफरी (एएनएम) और आशा कार्यकर्ताओं को बीमारियों के बारे में जागरुक किया गया. सामान्य रूप से होने वाली बीमारियों के साथ-साथ ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी बीमारियों के निवारण के लिए शिविर में उन्हें ट्रेनिंग दी गई. इस कार्यशाला में इन बीमारियों के कारणों और निवारणों की भी जानकारी दी गई.
शिविर में बताया गया कि आयुर्वेदिक दवाइयां जो कि हमारे आसपास होने वाली जड़ी बूटियों से बनती है और ये सभी चीज हमारे घरों के आसपास आसानी से उपलब्ध हो जाती है. जिसे देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को आयुर्वेद की मदद से निरोग रखा जाए. पौड़ी ब्लॉक से एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया.
पढ़ेंः 5 दिसंबर को हरिद्वार पहुंचेंगे स्वीडन के राजा कार्ल, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का करेंगे लोकार्पण
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र ने बताया कि आयुर्वेद की मदद से सभी लोगों को रोग मुक्त रखा जाए. पौड़ी में एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को कार्यशाला की मदद से सामान्य रूप से होने वाली बीमारियों के कारणों और उनसे बचने के लिए मुख्य दवाइयों की जानकारी दी गई. इसके साथ ही योग की मदद से भी लंबे समय से चल रही बीमारियों को किस तरह समाप्त किया जाए और इसकी भी जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि आयुर्वेद का मुख्य उद्देश्य है कि हम घरेलू उपचार से कैसे बीमारियों को दु:ख दूर रख सके. अभी तक 1000 आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.