श्रीनगर: पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण अलकनंदा नदी अपने रौद्र रूप में बह रही है. नदी का लेवल खतरे के निशान तक पहुंच गया है. प्रशासन बार-बार नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दे रहा है. वर्तमान समय में अलकनंदा नदी का जलस्तर 535.05 मीटर है.
पहाड़ों पर हो रही बारिश और नदी में आ रही गाद के कारण श्रीनगर जलविद्युत परियोजना को बांध से झील का पानी छोड़ना पड़ रहा है. इसके चलते अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. आज सुबह से श्रीनगर में 8.4 mm बारिश दर्ज की गई है. इसके कारण नदी डेंजर लेवल पर बह रही है.
ये भी पढ़ें: चमोली में उफान पर सभी नदियां, अलकनंदा खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर नीचे
श्रीनगर उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा कंट्रोल टीमों को सतर्क रहने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि सभी खनन कर्ताओं, रेलवे विभाग के कर्मियों को नदी किनारे काम करने से दूरी बनाने के भी निर्देश दिए हैं.