श्रीनगर: पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश से अलकनंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जलस्तर बढ़ने के कारण अल्केस्वर घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. साथ ही प्रशासन द्वारा लोगों को नदी तट पर न जाने की हिदायत दी जा रही है.
श्रीनगर में आज नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण अल्केस्वर घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गया. श्रीनगर सामान्य दिनों में अलकनंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
![alaknanda river](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8374699_srinagar.jpg)
बारिश के चलते श्रीनगर डिवीजन की मली बरसोड़ा मोटर मार्ग, देवप्रयाग बाह बाजार ,किसु सुमाड़ी मोटर मार्ग बाधित हो गया है. जिसको खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग जुटा हुआ है.
![alaknanda river](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8374699_srinagarrrr.jpg)
![alaknanda river](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8374699_ssss.jpg)
पढ़ें: दून में बारिश का रौद्र रूप: उफान पर रिस्पना-बिंदाल, दून स्कूल की गिरी दीवार
उपजिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी ने बताया कि अलकनंदा नदी के जलस्तर की बराबर मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ में सिंचाई विभाग और केद्रीय जल आयोग शासन को नदी के जलस्तर की रिपोर्ट भेज रहा है. उन्होंने साथ मे कहा कि वे खुद नदी का लेवल देखने के लिए नदी तट पर जा रहे हैं. बता दें कि अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से ऋषिकेश के घाटों के पूर्णरूप सेडूबने का खतरा बना हुआ है.