ETV Bharat / state

धारी देवी में खतरे के निशान से उपर बह रही अलकनंदा, ऋषिकेश में रेड अलर्ट जारी - Alaknanda flowing two meters below Dhari Devi temple

सुबह से हो रही बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. धारी देवी में अलकनंदा खतरे के निशान से उपर बह रही है. गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ऋषिकेश में भी प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है

dhari-devi-temple-in-srinagar-garhwal
धारी देवी मंदिर से दो मीटर नीचे बह रही अलकनंदा
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 9:59 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 10:18 PM IST

श्रीनगर: आज 18 जून सुबह से ही अलकनंदा नदी अपने रौद्र रूप में बह रही है. धारी देवी मंदिर के आस-पास भी अकलनंदा नदी ने अपना विस्तार करना शुरू कर दिया है. सुबह से हो रही बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि धारी देवी मंदिर के पिलर लगभग इसमें पूरे डूब गये हैं. धारी देवी में अलकनंदा खतरे के निशान से उपर बह रही है. यहां नदी का जलस्तर इस समय 608.09 मीटर पर है.

धारी देवी में खतरे के निशान से उपर रही अलकनंदा

धारी देवी के पुजारी रमेश चंद्र ने बताया की धारी देवी में अलकनंदा नदी का जलस्तर डेंजर लेवल पर पहुंच गया है. नदी का जलस्तर इस समय 608.09 मीटर पर है.

बढ़ते जलस्तर के कारण पुलिस-प्रशासन ने मंदिर के पुजारियों के साथ ही आस-पास रहने वालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. नदी के जलस्तर पर नजर रखने के लिए चौकी प्रभारी कल्यासौड़ अजयवीर समय-समय पर धारी देवी मंदिर के पास पानी का लेवल चेक कर रहे हैं. चौकी प्रभारी अजयवीर ने सभी को सतर्क रहने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि वे भी नदी के जलस्तर पर नजर रखे हुए हैं.

dhari-devi-temple-in-srinagar-garhwal
स्थिति पर नजर बनाएं हुए हैं पुलिसकर्मी

पढ़ें- -Kumbh Fake Corona Test: गिरफ्तारी से बचने के लिए HC पहुंची मैक्स कॉरपोरेट सर्विस

बता दें आम दिनों में श्रीनगर में शांत दिखने वाली अलकनंदा ने रौद्र रूप ले लिया है. यहां नदी का लेवल खतरे के निशान तक पहुंच गया है. लगातार हो रही बारिश से अलकनंदा उफान पर है. जिसके कारण यहां नदी के किनारे रहने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं. बढ़े जलस्तर के कारण यहां के घाट पूरी तरह से जलमगन हो गये हैं. सुबह से श्रीनगर में 8.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

dhari-devi-temple-in-srinagar-garhwal
धारी देवी मंदिर

ऋषिकेश में प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. जिसके कारण गंगा किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये हैं. गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ऋषिकेश में भी प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. तटीय क्षेत्रों में प्रशासन की टीम लगातार नजर बनाए हुए है. वही गंगा किनारे रहने वाले 300 लोगों के लिए अल्टरनेट व्यवस्था भी की जा रही है.

श्रीनगर: आज 18 जून सुबह से ही अलकनंदा नदी अपने रौद्र रूप में बह रही है. धारी देवी मंदिर के आस-पास भी अकलनंदा नदी ने अपना विस्तार करना शुरू कर दिया है. सुबह से हो रही बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि धारी देवी मंदिर के पिलर लगभग इसमें पूरे डूब गये हैं. धारी देवी में अलकनंदा खतरे के निशान से उपर बह रही है. यहां नदी का जलस्तर इस समय 608.09 मीटर पर है.

धारी देवी में खतरे के निशान से उपर रही अलकनंदा

धारी देवी के पुजारी रमेश चंद्र ने बताया की धारी देवी में अलकनंदा नदी का जलस्तर डेंजर लेवल पर पहुंच गया है. नदी का जलस्तर इस समय 608.09 मीटर पर है.

बढ़ते जलस्तर के कारण पुलिस-प्रशासन ने मंदिर के पुजारियों के साथ ही आस-पास रहने वालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. नदी के जलस्तर पर नजर रखने के लिए चौकी प्रभारी कल्यासौड़ अजयवीर समय-समय पर धारी देवी मंदिर के पास पानी का लेवल चेक कर रहे हैं. चौकी प्रभारी अजयवीर ने सभी को सतर्क रहने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि वे भी नदी के जलस्तर पर नजर रखे हुए हैं.

dhari-devi-temple-in-srinagar-garhwal
स्थिति पर नजर बनाएं हुए हैं पुलिसकर्मी

पढ़ें- -Kumbh Fake Corona Test: गिरफ्तारी से बचने के लिए HC पहुंची मैक्स कॉरपोरेट सर्विस

बता दें आम दिनों में श्रीनगर में शांत दिखने वाली अलकनंदा ने रौद्र रूप ले लिया है. यहां नदी का लेवल खतरे के निशान तक पहुंच गया है. लगातार हो रही बारिश से अलकनंदा उफान पर है. जिसके कारण यहां नदी के किनारे रहने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं. बढ़े जलस्तर के कारण यहां के घाट पूरी तरह से जलमगन हो गये हैं. सुबह से श्रीनगर में 8.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

dhari-devi-temple-in-srinagar-garhwal
धारी देवी मंदिर

ऋषिकेश में प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. जिसके कारण गंगा किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये हैं. गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ऋषिकेश में भी प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. तटीय क्षेत्रों में प्रशासन की टीम लगातार नजर बनाए हुए है. वही गंगा किनारे रहने वाले 300 लोगों के लिए अल्टरनेट व्यवस्था भी की जा रही है.

Last Updated : Jun 18, 2021, 10:18 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.