श्रीनगर: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms) के प्रदेश समन्वयक सैनिक शिरोमणि मनोज ध्यानी पौड़ी पहुंचे. यहां उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal University) के बीजीआर कैंपस पौड़ी (BGR Campus Pauri) के छात्रों को आगामी विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रतिनिधि चुनने को लेकर जागरूक किया.
उन्होंने इस दौरान छात्रों से कहा कि उत्तराखंड में 50% विधायकों के नाम पर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं. 70 प्रतिशत से अधिक करोड़पति हैं और महिलाओं का प्रतिनिधित्व न के बराबर है. राजनीतिक पार्टियां अपना हित साधने के लिए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को टिकट दे देती हैं. जोकि गलत है. उन्होंने छात्रों से 2022 विधानसभा चुनाव में लोगों के लिए एक साफ छवि वाले ईमानदार उम्मीदवार को मतदान देने की अपील की. उन्होंने छात्रों को कहा कि ध्यान में रखें कि आपका चुना हुआ प्रतिनिधि समाज के लिए अच्छा काम करे.
पढ़ें: 2022 फतह के लिए कांग्रेस करेगी आउटरीच सम्मेलन का आयोजन, 12 दिसंबर को रानीपुर से होगा शुरू
उन्होंने आगे कहा कि जाति, धर्म, लिंग, पंथ, धन और उपहार के आधार पर मतदान न करते हुए एक जिम्मेदार मतदाता बनकर स्वच्छ मतदान करें. उत्तराखंड इलेक्शन वॉच कैंपेन के तहत इस दौरान कई आंकड़े भी छात्रों के बीच प्रस्तुत किए.