पौड़ी: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. जिला प्रशासन की ओर से आज सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधिको आदर्श आचार संहिता की नियमों और कानूनों की जानकारी दी गई. इस मौके पर प्रशासन ने कहा कि कोई भी पार्टी यदि आचार संहिता का उल्लंघन करती पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उपजिला मजिस्ट्रेट योगेश ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के नियमों का अनुपालन कराया जाए. इसी क्रम आज सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को बुलाकर उन्हें आदर्श आचार संहिता संबंधित जानकारी दी गई. ताकि आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सके. इसके अलावा सभी पार्टियों से सहयोग की अपील भी की गई है.
बता दें कि सूबे में आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान होते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. जिसे लेकर जिला पौड़ी में उप जिला मजिस्ट्रेट ने सभी दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाई थी. जिसमें उन्हें आगामी चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के पालन को कहा गया है.
इसके अलावा पार्टी प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि चुनाव के दौरान किसी भी व्यक्ति को प्रलोभन ना दिया जाय. यदि किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा किसी प्रकार की शिकायत मिलती है और जांच के बाद यह सिद्ध होता है कि किसी भी पार्टी के द्वारा मतदाता को प्रलोभन दिया जा रहा है. तो संबंधित पार्टी के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.