ETV Bharat / state

प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान, अवैध कब्जाधारियों पर हुई कार्रवाई - illegal possession by merchant

पौड़ी में कई सब्जी, फल विक्रेता अन्य व्यापारी द्वारा शहर की सड़कों पर अतिक्रमण किया गया था. जिसके चलते राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन सहित नगर पालिका की टीम ने अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटवाया. वहीं, रुद्रप्रयाग में भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया.

encroachment in Pauri
प्रशासन ने शहर से हटाया अतिक्रमण
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 5:29 PM IST

पौड़ी/रुद्रप्रयाग: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग और नगर पालिका की तरफ से संयुक्त अभियान चलाकर बाजारों से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. दरअसल, पिछले लंबे समय से ही कई सब्जी फल विक्रेता अन्य व्यापारी शहर की सड़कों पर कब्जाकर अपने सामानों, फल की दुकानों से बाहर रखकर अतिक्रमण किये हुए थे. जिससे कि आम जनमानस को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा था.

पौड़ी में लंबे समय से सड़कों पर अपना सामान रखकर अवैध अतिक्रमण को संयुक्त टीम की ओर हटाया गया साथ ही कुछ दुकानदारों के चालान भी किये गए. एसडीएम एसएस राणा ने बताया कि पौड़ी शहर के दुकानदारों की ओर से दुकान का सामान सड़कों पर रखा जा रहा था, साथ ही कुछ ठेली विक्रेता बिना अनुमति के ही सड़कों पर अपने ठेलियां लगा रहे थे. जिससे आए दिन जाम की समस्या हो रही थी. ऐसे में नगर पालिका ने सड़कों पर आए सामना को जब्त कर ठेली को जब्त कर लिया गया है.

etv bharat
वन विभाग हटाएगा अवैध अतिक्रमण

मिनी स्विट्जरलैंड चोपता-दुग्गलबिट्टा से वन विभाग हटाएगा अवैध अतिक्रमण

विश्व प्रसिद्ध मिनी स्विट्जरलैंड चोपता-दुग्गलबिट्टा में अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ वन विभाग ने बेदखल करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. रुद्रप्रयाग वन प्रभाग की तरफ से अतिक्रमण करने वाले 59 लोगों को पूर्व में ही नोटिस दिये जा चुके हैं, लेकिन बीच में कोरोना वायरस के कारण अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी. अब अंतिम चरण में वन विभाग की ओर से बेदखली के आदेश जारी किये जा रहे हैं. हालांकि, अतिक्रमणकारी डीएफओ के आदेश के खिलाफ न्यायालय की शरण ले सकते हैं.

पौड़ी/रुद्रप्रयाग: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग और नगर पालिका की तरफ से संयुक्त अभियान चलाकर बाजारों से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. दरअसल, पिछले लंबे समय से ही कई सब्जी फल विक्रेता अन्य व्यापारी शहर की सड़कों पर कब्जाकर अपने सामानों, फल की दुकानों से बाहर रखकर अतिक्रमण किये हुए थे. जिससे कि आम जनमानस को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा था.

पौड़ी में लंबे समय से सड़कों पर अपना सामान रखकर अवैध अतिक्रमण को संयुक्त टीम की ओर हटाया गया साथ ही कुछ दुकानदारों के चालान भी किये गए. एसडीएम एसएस राणा ने बताया कि पौड़ी शहर के दुकानदारों की ओर से दुकान का सामान सड़कों पर रखा जा रहा था, साथ ही कुछ ठेली विक्रेता बिना अनुमति के ही सड़कों पर अपने ठेलियां लगा रहे थे. जिससे आए दिन जाम की समस्या हो रही थी. ऐसे में नगर पालिका ने सड़कों पर आए सामना को जब्त कर ठेली को जब्त कर लिया गया है.

etv bharat
वन विभाग हटाएगा अवैध अतिक्रमण

मिनी स्विट्जरलैंड चोपता-दुग्गलबिट्टा से वन विभाग हटाएगा अवैध अतिक्रमण

विश्व प्रसिद्ध मिनी स्विट्जरलैंड चोपता-दुग्गलबिट्टा में अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ वन विभाग ने बेदखल करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. रुद्रप्रयाग वन प्रभाग की तरफ से अतिक्रमण करने वाले 59 लोगों को पूर्व में ही नोटिस दिये जा चुके हैं, लेकिन बीच में कोरोना वायरस के कारण अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी. अब अंतिम चरण में वन विभाग की ओर से बेदखली के आदेश जारी किये जा रहे हैं. हालांकि, अतिक्रमणकारी डीएफओ के आदेश के खिलाफ न्यायालय की शरण ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.