ETV Bharat / state

श्रीनगर में अतिक्रमण पर बड़ी चोट, कई निर्माण किए ध्वस्त - लोक निर्माण विभाग

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने स्थायी बनाए जा रहे निर्माण और अस्थायी दुकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि अतिक्रमणकारियों ने रोड के दोनों ओर कब्जा जमा रखा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 12:03 PM IST

श्रीनगर: इन दिनों लोक निर्माण विभाग चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं विभाग द्वारा चिन्हित अतिक्रमण पर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने डुंगरीपंथ से कलियासौड़ तक अतिक्रमण हटाया. अभियान के दौरान एक पक्के निर्माणाधीन भवन सहित 10 अस्थायी दुकानों को अतिक्रमण मुक्त किया.

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसे लोक निर्माण विभाग द्वारा चिन्हित किया गया, उसके बाद प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई की है. अतिक्रमणकारियों ने मार्ग पर जगह-जगह अतिक्रमण कर ढाबे/खोके बनाए हुए थे.जिससे आए दिन यातायात में गतिरोध पैदा होता था. धारी मंदिर के सड़क की स्थिति काफी खराब है. आवाजाही को सुगम बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया हुआ है. पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अखिलेश सैनी ने राजस्व व पुलिस की टीम के साथ डुंगरीपंथ से कलियासौड़ तक लगभग तीन किलोमीटर के क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाया.
पढ़ें-श्रीनगर में रोडवेज की भूमि पर कब्जा! अब अतिक्रमण हटाने के लिए भटक रहा विभाग

अखिलेश सैनी ने बताया कि कलियासौड़ में सड़क 12 मीटर चौड़ी है. जबकि अन्य स्थान में 18 मीटर चौड़ी. अभियान के दौरान बीच सड़क से एक छोर पर 6 मीटर और 9 मीटर के दायरे में आने वाला कब्जा हटाया गया. धारी देवी मंदिर के गेट के समीप एक व्यक्ति ने पक्का निर्माण कर लिंटर डाल दिया था. जेसीबी मशीन की सहायता से निर्माणधीन अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. इसके अलावा लगभग 10 अस्थाई निर्माण भी तोड़े गए हैं. अभियान के दौरान कलियासौड़ चौकी प्रभारी अजय भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही.

श्रीनगर: इन दिनों लोक निर्माण विभाग चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं विभाग द्वारा चिन्हित अतिक्रमण पर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने डुंगरीपंथ से कलियासौड़ तक अतिक्रमण हटाया. अभियान के दौरान एक पक्के निर्माणाधीन भवन सहित 10 अस्थायी दुकानों को अतिक्रमण मुक्त किया.

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसे लोक निर्माण विभाग द्वारा चिन्हित किया गया, उसके बाद प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई की है. अतिक्रमणकारियों ने मार्ग पर जगह-जगह अतिक्रमण कर ढाबे/खोके बनाए हुए थे.जिससे आए दिन यातायात में गतिरोध पैदा होता था. धारी मंदिर के सड़क की स्थिति काफी खराब है. आवाजाही को सुगम बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया हुआ है. पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अखिलेश सैनी ने राजस्व व पुलिस की टीम के साथ डुंगरीपंथ से कलियासौड़ तक लगभग तीन किलोमीटर के क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाया.
पढ़ें-श्रीनगर में रोडवेज की भूमि पर कब्जा! अब अतिक्रमण हटाने के लिए भटक रहा विभाग

अखिलेश सैनी ने बताया कि कलियासौड़ में सड़क 12 मीटर चौड़ी है. जबकि अन्य स्थान में 18 मीटर चौड़ी. अभियान के दौरान बीच सड़क से एक छोर पर 6 मीटर और 9 मीटर के दायरे में आने वाला कब्जा हटाया गया. धारी देवी मंदिर के गेट के समीप एक व्यक्ति ने पक्का निर्माण कर लिंटर डाल दिया था. जेसीबी मशीन की सहायता से निर्माणधीन अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. इसके अलावा लगभग 10 अस्थाई निर्माण भी तोड़े गए हैं. अभियान के दौरान कलियासौड़ चौकी प्रभारी अजय भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.