ETV Bharat / state

श्रीनगर: बंद पड़े तोता घाटी को प्रशासन ने छोटे वाहनों के लिए खोला - छोटे वाहनों के लिए खुला तोता घाटी

पिछले 6 माह से बंद पड़े तोता घाटी पर यातायात सुचारू शुरू हो गया है. लेकिन अभी भी घाटी से मात्र छोटे वाहनों को ही यातायात की अनुमति दी गई है.

tota ghati
तोता घाटी
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 2:02 PM IST

श्रीनगर: पिछले 6 माह से बंद पड़े तोता घाटी पर यातायात सुचारू शुरू हो गया है. लेकिन अभी भी घाटी में छोटे वाहनों को ही यातायात की अनुमति दी गई है. तोता घाटी मार्ग से सुबह 6 बजे से रात 7 बजे तक वाहनों को आवाजाही के लिए खोला गया है.

तोता घाटी में लोक निर्माण विभाग ने बदरीनाथ हाईवे को 16 अक्टूबर की शाम को खोल दिया था. लेकिन प्रशासन ने इस पर यातायात की अनुमति नहीं दी थी. भू वैज्ञानिकों ने बड़े पत्थर हटाने की सलाह दी थी. इसके अलावा प्रशासन ने तोता घाटी के कुछ स्थानों में हाईवे को चौड़ा करने के निर्देश दिए थे. लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क सुधारीकरण की रिपोर्ट मिलने के बाद उपजिलाधिकारी कीर्ति नगर आकाश वर्मा ने हाईवे का निरीक्षण किया.

पढ़ें: तोता घाटी के खुलने में अभी लगेगा समय, विभाग ने जिला प्रशासन से मांगा अतिरिक्त समय

उपजिलाधिकारी ने बताया कि मार्ग पहले की तुलना में ठीक हो गया है. एक दो स्थानों पर सड़क 4 से 5 मीटर चौड़ी है. वहां सड़क को कम से कम 6 मीटर चौड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल छोटे वाहनों को मार्ग पर आवाजाही की अनुमति दी गई है.

श्रीनगर: पिछले 6 माह से बंद पड़े तोता घाटी पर यातायात सुचारू शुरू हो गया है. लेकिन अभी भी घाटी में छोटे वाहनों को ही यातायात की अनुमति दी गई है. तोता घाटी मार्ग से सुबह 6 बजे से रात 7 बजे तक वाहनों को आवाजाही के लिए खोला गया है.

तोता घाटी में लोक निर्माण विभाग ने बदरीनाथ हाईवे को 16 अक्टूबर की शाम को खोल दिया था. लेकिन प्रशासन ने इस पर यातायात की अनुमति नहीं दी थी. भू वैज्ञानिकों ने बड़े पत्थर हटाने की सलाह दी थी. इसके अलावा प्रशासन ने तोता घाटी के कुछ स्थानों में हाईवे को चौड़ा करने के निर्देश दिए थे. लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क सुधारीकरण की रिपोर्ट मिलने के बाद उपजिलाधिकारी कीर्ति नगर आकाश वर्मा ने हाईवे का निरीक्षण किया.

पढ़ें: तोता घाटी के खुलने में अभी लगेगा समय, विभाग ने जिला प्रशासन से मांगा अतिरिक्त समय

उपजिलाधिकारी ने बताया कि मार्ग पहले की तुलना में ठीक हो गया है. एक दो स्थानों पर सड़क 4 से 5 मीटर चौड़ी है. वहां सड़क को कम से कम 6 मीटर चौड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल छोटे वाहनों को मार्ग पर आवाजाही की अनुमति दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.