पौड़ी: पहाड़ों में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन और परिवहन विभाग की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें 11 वाहनों का चालान किया गया. चेकिंग के दौरान पाया गया कि वाहन में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई गई थी.
इस दौरान 11 वाहनों के चालान करने के साथ 5 वाहन चालकों के लाइसेंस भी निरस्त किए. वहीं उपजिलाधिकारी योगेश सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए आगे भी इस तरह से चेकिंग अभियान जारी रहेंगे. कुछ वाहनों में सवारियों को छत पर बैठाकर आवाजाही की जा रही थी, जिसे कार्रवाई के दौरान मौके पर ही सीज किया गया. कई बार देखा गया है कि वाहनों के ओवरलोड होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं.
यह भी पढ़ेंःव्यापारियों ने दुकानों के बाहर नहीं लगाये सीसीटीवी कैमरे तो पुलिस करेगी कार्रवाई
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आने वाले समय में जिला प्रशासन की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. उपजिलाधिकारी योगेश सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर शिकायत आती है कि वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर वाहन को चलाया जाता है, जो दुर्घटना के कारण बनते हैं. जिला प्रशासन और परिवहन विभाग की टीम ने पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया. चैकिंग के दौरान एक मैक्स वाहन ओवरलोड करते पाया गया, जिसे मौके पर ही सीज किया गया.