ETV Bharat / state

प्रवासियों के लौटने का सिलसिला शुरू, गलत जानकारी दी तो होगी सख्त कार्रवाई - पौड़ी न्यूज

पौड़ी जिले में बाहर से आने वाले प्रवासियों का बॉर्डर पर कोरोना सैंपल लिया जा रहा है. इस दौरान देखने में आ रहा है कि कुछ लोग अपना फोन नंबर या जानकारी गलत दे रहे हैं. ऐसे लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से चेतावनी दी गई है.

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 3:57 PM IST

पौड़ी: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन की आशंका के बीच एक फिर से प्रवासियों ने घर लौटना शुरू कर दिया है. ऐसे में जिला प्रशासन ने प्रवासियों की मॉनिटरिंग के लिए टीम का गठन किया है. साथ ही जिला प्रशासन ने प्रवासियों को ग्राम पंचायत पर क्वांरटाइन करने की व्यवस्था की है. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

जिला जिले के सभी विकासखंडों में जितने भी प्रवासी अपने घरों की तरफ वापस लौट रहे हैं, उनका डाटा फीड किया जा रहा है. डीपीआरओ पौड़ी एमएम खान ने बताया कि पौड़ी जिले में अब तक 1,618 लोग पहुंच चुके हैं. सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. जिन लोगों के घरों में उचित व्यवस्था नहीं है, उन्हें पंचायत घर या विद्यालय में क्वारंटाइन किया जाएगा. सभी लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना है. इसके लिए सभी ग्राम प्रधानों के साथ सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया गया है.

पढ़ें- दिल्ली क्राइम ब्रांच का हरिद्वार, रुड़की और कोटद्वार में छापा, नकली रेमडेसिविर के साथ 7 गिरफ्तार

गलत जानकारी दी तो होगी कार्रवाई

पौड़ी जिले में बाहर से आने वाले प्रवासियों का बॉर्डर पर कोरोना सैंपल लिया जा रहा है, लेकिन इस दौरान देखने में आ रहा है कि कुछ लोग अपना फोन नंबर या जानकारी गलत दे रहे हैं. ऐसे लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से चेतावनी दी गई है. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सैंपल देने के दौरान यदि किसी व्यक्ति ने गलत जानकारी दी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जिले में करीब 148 ऐसे लोग हैं, जिन्होंने गलत जानकारी दी थी. इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का डर ज्यादा बना हुआ है.

पौड़ी: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन की आशंका के बीच एक फिर से प्रवासियों ने घर लौटना शुरू कर दिया है. ऐसे में जिला प्रशासन ने प्रवासियों की मॉनिटरिंग के लिए टीम का गठन किया है. साथ ही जिला प्रशासन ने प्रवासियों को ग्राम पंचायत पर क्वांरटाइन करने की व्यवस्था की है. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

जिला जिले के सभी विकासखंडों में जितने भी प्रवासी अपने घरों की तरफ वापस लौट रहे हैं, उनका डाटा फीड किया जा रहा है. डीपीआरओ पौड़ी एमएम खान ने बताया कि पौड़ी जिले में अब तक 1,618 लोग पहुंच चुके हैं. सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. जिन लोगों के घरों में उचित व्यवस्था नहीं है, उन्हें पंचायत घर या विद्यालय में क्वारंटाइन किया जाएगा. सभी लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना है. इसके लिए सभी ग्राम प्रधानों के साथ सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया गया है.

पढ़ें- दिल्ली क्राइम ब्रांच का हरिद्वार, रुड़की और कोटद्वार में छापा, नकली रेमडेसिविर के साथ 7 गिरफ्तार

गलत जानकारी दी तो होगी कार्रवाई

पौड़ी जिले में बाहर से आने वाले प्रवासियों का बॉर्डर पर कोरोना सैंपल लिया जा रहा है, लेकिन इस दौरान देखने में आ रहा है कि कुछ लोग अपना फोन नंबर या जानकारी गलत दे रहे हैं. ऐसे लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से चेतावनी दी गई है. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सैंपल देने के दौरान यदि किसी व्यक्ति ने गलत जानकारी दी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जिले में करीब 148 ऐसे लोग हैं, जिन्होंने गलत जानकारी दी थी. इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का डर ज्यादा बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.