कोटद्वारः मालन नदी के तट पर अवैध खनन के भंडारण पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. छापेमारी से अवैध खनन भंडारण स्वामियों में हड़कंप मच गया. उप जिलाधिकारी कोटद्वार ने एक अवैध खनन के भंडारण में लगे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया.
बता दें कि, पौड़ी जिले के कोटद्वार में इन दिनों अवैध खनन का कारोबार खूब फल फूल रहा है. लगातार मिल रही शिकायत पर उपजिलाधिकारी कोटद्वार ने भाबर क्षेत्र में मालन नदी के तट पर अवैध खनन के भंडारों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की.
ये भी पढ़ेंःबजरंग दल ने BIG BOSS शो का किया विरोध, होस्ट सलमान खान का फूंका पुतला
वहीं, इसी दौरान उपजिलाधिकारी नें नदी में अवैध खनन सामग्री से लदे हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया. उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में जितने भी वैध और अवैध खनन के भंडारण हैं उनकी जांच की जा रही है. जांच में जो अवैध पाए जा रहे हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है.