श्रीनगर: दिल्ली के जेएनयू परिसर में हुई मारपीट और तोड़फोड़ को लेकर HNB गढ़वाल विश्वविद्यालय में पढ़ रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने स्थानीय गोला पार्क में विरोध जाहिर किया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने गोला पार्क में वामपंथी संगठनों का पुतला फूंककर उनके विरोध में जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने कहा कि आये दिन जेएनयू के अंदर इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इन छात्रों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. ऐसा न करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने केंद्र सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी.
यह भी पढ़ें-ननकाना साहिब हमला: पाक के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, इमरान खान का फूंका पुतला
संगठन के प्रदेश संयोजक सुधीर जोशी ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में वामपंथी संगठनों को बैन किया गया है. उन्होंने सरकार से जेएनयू में वामपंथी संगठनों को बैन करने की मांग की ताकि अराजकता खत्म हो सके.