कोटद्वार: कोतवाली के कलालघाटी चौकी क्षेत्र में एक युवक ने परिजनों की डांट से नाराज होकर जहर निगल लिया. आनन-फानन में परिजनों के द्वारा उसे उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक, कलालघाटी चौकी क्षेत्र के उदयरामपुर में सागर नेगी (18) ने परिजनों की डांट से नाराज होकर जहर निगल लिया. जैसे ही परिजनों को इस बात का पता चला वह युवक को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: सुलेमानी के जनाजे के जुलूस में भगदड़, 35 की मौत
परिजनों के मुताबिक, युवक के माता और पिता उपचार के लिए देहरादून गए हैं. ऐसे में युवक देर रात नशे की हालत पर घर पहुंचा. युवक को नशे की हालत में देखकर उसकी भाभी ने उसे जमकर डांट लगाई. जिससे नाराज होकर युवक ने सुबह जहर निगल लिया, मृतक 12वीं का छात्र था.