कोटद्वार: नगर में दिन-प्रतिदिन आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन आवारा पशु किसी न किसी हादसे का कारण बन रहे हैं. इसी क्रम में झंडा चौक में ड्यूटी कर रहे एएसआई अरविंद कुमार को आवारा सांड ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें: हीलाहवाली: अधर में लटका राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य, हादसों को दे रहा दावत
नगर में आवारा पशुओं के कारण हो रहे हादसों को लेकर नगर निगम के अधिकारी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. आए दिन राहगीरों पर आवारा पशु हमला कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को झंडा चौक पर यातायात व्यवस्था में तैनात एएसआई अरविंद कुमार को आवारा सांड ने टक्कर मार दी. सांड की टक्कर से उनका हाथ टूट गया और सिर पर भी गंभीर चोट आई है. आसपास के लोगों ने उन्हें उपचार के लिए आकस्मिक सेवा से बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया.