कोटद्वार: पौड़ी के कोटद्वार में कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान कौड़िया चेकपोस्ट पर एक स्विफ्ट डिजायर कार से 16 पेटी अवैध शराब बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने अभियुक्त राजीव कुमार को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक लगातार क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की शिकायतें आ रही थी. जिस कारण पुलिस लगातार क्षेत्र में चेकिंग अभियान कर शराब माफिया की धरपकड़ में जुटी है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर की ओर से कोटद्वार की ओर एक स्विफ्ट डिजायर कार को पुलिस ने रोका. चेकिंग में पुलिस ने कार से चंडीगढ़ ब्रांड की 16 पेटी अवैध शराब बरामद की है. जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त राजीव कुमार को न्यायालय में पेश किया.
यह भी पढ़ें: पार्षद के अपहरण से पुलिस महकमे में मची खलबली, यूपी की खाक छान रही 'खाकी'
इस मामले में सीओ अनिल कुमार जोशी ने कहा कि राजीव कुमार नगर के गाड़ीघाट का रहने वाला है. जिसकी कार से चंडीगढ़ ब्रांड की अवैध शराब बरामद हुई है. कार और शराब को जब्त कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.