कोटद्वार: ईमानदारी का उदाहरण देते हुये एक व्यक्ति ने एसबीआई एटीएम में पड़े मिले पांच लाख रुपयों के बंडल को ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सौंप दिया. दरअसल, झंडाचौक स्थित एसबीआई एटीएम गये एक शख्स को नीचे रुपयों का एक बंडल पड़ा मिला, उस शख्स ने पूरी रकम पास खड़े एक ट्रैफिक पुलिस के सुपुर्द कर दी.
ट्रैफिक पुलिस ने नकदी को कोटद्वार कोतवाली में जमा करा दिया. पुलिस ने नकदी के बारे में आस-पास के बैंकों से जानकारी जुटाई तो पता चला कि एटीएम में पैसे डालने वाली कंपनी से यह बंडल एटीएम में छूट गया था.
ये भी पढ़ें : अवैध खनन में लिप्त 5 ट्रकों से 1 लाख 70 हजार का जुर्माना वसूला
कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली तो नकदी को कब्जे में लेकर ब्रांच मैनेजर से संपर्क किया गया. ब्रांच मैनेजर से जानकारी मिली कि जो कंपनी एटीएम में पैसा डालती है, उनका यह बंडल एटीएम में छूट गया है. बैंक की ओर से लिखित में प्रार्थना पत्र देने पर यह रकम बैंक को दे दी जाएगी.