कोटद्वारः पौड़ी जिले के कोटद्वार में पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. तस्कर दुकानों की आड़ में नशे का कारोबार चला रहे हैं. इसी कड़ी में आज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से 28 शराब की बोतले बरामद की. पिछले दस दिनों में पुलिस की टीम स्मैक, शराब और चरस की अवैध तस्करी में सात से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो इलाके में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. मटन-चिकन और फास्ट फूड की दुकानों की आड़ में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है. एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर कोटद्वार पुलिस नशे के खिलाफ अपना अभियान लगातार जारी रखे हुए है.
पढ़ेंः देहरादून: उत्तराखंड में जल्द होगी नर्सों की भर्ती, स्वास्थ्य महकमे ने कसी कमर
पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी का कहना है कि आज पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान भेड़गांव निवासी शुभम रावत को 28 बोतल शराब के साथ पकड़ा. आरोपी को पुलिस टीम ने बोलेरो वाहन के साथ पकड़ा. वाहन को सीज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि नशे का खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है और आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा. अनिल कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पुलिस टीम ने इसी तरह के तीन-चार केसों में कुछ युवकों को गिरफ्तार किया था. तीन टीमें गठित कर दी गई हैं.
कोटद्वार में नशे के खिलाफ पिछले 10 दिनों में पुलिसिया कार्रवाई पर नजर डालें तो सात से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमें 27 अगस्त को दो युवक 1.50 किलो चरस और 1500 पुड़िया स्मैक के साथ पकड़े गए थे. वहीं, 29 अगस्त को दुगड्डा में मटन कारोबारी 15 पेटी शराब की अवैध बिक्री के साथ पकड़ा गया. चार सितंबर को दुगड्डा में 30 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तारी हुई. जबकि, तीन युवक दो किलो 110 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार हो चुके हैं.