देवप्रयाग: मंगलवार को देवप्रयाग में बादल फटने की घटना के बाद से ही यहां एसडीआरएफ, देवप्रयाग पुलिस, एनडीआरएफ सर्च ऑपरेशन चला रही थीं, जो कि आज समाप्त हो गया है. सर्च ऑपरेशन में देवप्रयाग पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने ज्वेलर्स की दुकान के मलबे से आठ लाख की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण निकाल लिये हैं. ये सब ज्वेलर्स के सुपर्द कर दिया गया है.
पढ़ें- देवप्रयाग आपदा: मुख्यमंत्री ने किया घटनास्थल का दौरा, पीड़ितों का हाल जाना
देवप्रयाग में आई आपदा में पानी के सैलाब में 12 दुकानें, एक आइटीआई भवन, नगरपालिका भवन जमीदोंज हो गया. जिसके बाद पुलिस सहित एसडीआरएफ की टीम मंगलवार से देवप्रयाग में सर्च अभियान चलाये हुई थी. जिसमें टीम को राजेंद्र असवाल नाम के ज्वेलर्स के सामान और नकदी को सर्च ऑपरेशन में मलबे से बरामद किया है. मलबे से निकाले गई आठ लाख की नकदी और सोने-चांदी के आभूषणों को ज्वेलर्स के सुपर्द कर दिया गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड के देवप्रयाग में बादल फटने से भारी तबाही
देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में आभूषण और नकदी मिली है. इसे ज्वेलर्स को दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि सर्च अभियान लगभग पूरा हो चुका है. उन्होंने बताया घटना में किसी के लापता होने की कोई सूचना नहीं है.