ETV Bharat / state

पौड़ी: ABVP का सैनिटाइजेशन अभियान, श्रीनगर में 79 मिले कोरोना संक्रमित

पौड़ी में एबीवीपी कार्यकर्ता बाजारों और मुख्य बस अड्डों को सैनिटाइज कर रहे हैं. वहीं, श्रीनगर में शनिवार को 79 लोग संक्रमित लोग पाए गए हैं.

Srinagar Latest News
Srinagar Latest News
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 6:09 PM IST

पौड़ी/श्रीनगर: पौड़ी जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पौड़ी इकाई की ओर से पौड़ी के मुख्य बाजारों कार्यालयों और प्रेस गैलरी में सैनिटाइज करने के साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पौड़ी के मुख्य बस अड्डे में यात्रियों और वाहन चालकों को भी जागरूक किया जा रहा है.

Srinagar Latest News
बसों को भी किया जा रहा सैनिटाइज.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक नितिन रावत की ओर से बताया गया है कि लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक सब लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे, तब तक इस संक्रमण को समाप्त नहीं किया जा सकता. इसलिए सभी लोगों से आग्रह है कि वह नियमों का पालन करें.

Srinagar Latest News
बड़े स्तर पर चलाया जा रहा सैनिटाइजेशन अभियान.

श्रीनगर में शनिवार को मिले 79 कोरोना संक्रमित

श्रीनगर में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. शनिवार को भी 79 लोग संक्रमित लोग पाए गए हैं. ये कोरोना की दूसरी लहर में मिले सबसे अधिक मामले हैं. बेस अस्पताल की ओपीडी में भी 4 लोग रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं, जो उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीनगर आये थे.

वहीं, आज संक्रमितों में दो अधिकारी गढ़वाल विवि के भी हैं. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के तीन डॉक्टर भी संक्रमित पाए गए हैं. एक डॉक्टर सर्जरी विभाग और दो डॉक्टर पीडिया में संक्रमित हुए हैं. इससे मेडिकल कॉलेज सहित गढ़वाल विवि में हड़कंप मच गया है. मेडिकल कोलेज के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि कोविड बोर्ड में 73 लोगों का इलाज जारी है. इनमें आठ लोगों को कोविड आईसीयू में रखा गया है, जबकि 20 लोग ऑक्सीजन वॉर्ड में हैं.

पढ़ें- पंचायती राज दिवस पर उत्तराखंड की 10 पंचायतों को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

Srinagar Latest News
बड़ी संख्या में लोग कर रहे पलायन.

कोरोना के भय से पलायन

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को लेकर अब लोग अपने घरों को पलायन करने लगे हैं. हालांकि सरकार द्वारा जारी गई एक सीट एक सवारी के कारण लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है. दरअसल, अब वाहनों की सवारियों को लाने ले जाने की क्षमता कम हो गयी है, जिससे लोगों के सामने वाहनों का संकट खड़ा हो गया है.

श्रीनगर में भी लोग देहरादून, हरिद्वार सहित तमाम जगहों से घर को लौट रहे हैं. इसके साथ-साथ जनपद चमोली, रुद्रप्रयाग के लिए भी लोग श्रीनगर से अपने गृह जनपदों के लिए जा रहे हैं. बसों की कमी के चलते लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

परिवहन निगम श्रीनगर के अकाउंटेंट अशोक काला ने बताया कि चालक-परिचालक कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे रोडवेज में भी बसों की कमी हुई है. लेकिन डिपो इसके बाद भी श्रीनगर से 3 बसों का अतिरिक्त संचालन कर रहा है.

पौड़ी/श्रीनगर: पौड़ी जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पौड़ी इकाई की ओर से पौड़ी के मुख्य बाजारों कार्यालयों और प्रेस गैलरी में सैनिटाइज करने के साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पौड़ी के मुख्य बस अड्डे में यात्रियों और वाहन चालकों को भी जागरूक किया जा रहा है.

Srinagar Latest News
बसों को भी किया जा रहा सैनिटाइज.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक नितिन रावत की ओर से बताया गया है कि लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक सब लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे, तब तक इस संक्रमण को समाप्त नहीं किया जा सकता. इसलिए सभी लोगों से आग्रह है कि वह नियमों का पालन करें.

Srinagar Latest News
बड़े स्तर पर चलाया जा रहा सैनिटाइजेशन अभियान.

श्रीनगर में शनिवार को मिले 79 कोरोना संक्रमित

श्रीनगर में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. शनिवार को भी 79 लोग संक्रमित लोग पाए गए हैं. ये कोरोना की दूसरी लहर में मिले सबसे अधिक मामले हैं. बेस अस्पताल की ओपीडी में भी 4 लोग रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं, जो उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीनगर आये थे.

वहीं, आज संक्रमितों में दो अधिकारी गढ़वाल विवि के भी हैं. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के तीन डॉक्टर भी संक्रमित पाए गए हैं. एक डॉक्टर सर्जरी विभाग और दो डॉक्टर पीडिया में संक्रमित हुए हैं. इससे मेडिकल कॉलेज सहित गढ़वाल विवि में हड़कंप मच गया है. मेडिकल कोलेज के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि कोविड बोर्ड में 73 लोगों का इलाज जारी है. इनमें आठ लोगों को कोविड आईसीयू में रखा गया है, जबकि 20 लोग ऑक्सीजन वॉर्ड में हैं.

पढ़ें- पंचायती राज दिवस पर उत्तराखंड की 10 पंचायतों को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

Srinagar Latest News
बड़ी संख्या में लोग कर रहे पलायन.

कोरोना के भय से पलायन

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को लेकर अब लोग अपने घरों को पलायन करने लगे हैं. हालांकि सरकार द्वारा जारी गई एक सीट एक सवारी के कारण लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है. दरअसल, अब वाहनों की सवारियों को लाने ले जाने की क्षमता कम हो गयी है, जिससे लोगों के सामने वाहनों का संकट खड़ा हो गया है.

श्रीनगर में भी लोग देहरादून, हरिद्वार सहित तमाम जगहों से घर को लौट रहे हैं. इसके साथ-साथ जनपद चमोली, रुद्रप्रयाग के लिए भी लोग श्रीनगर से अपने गृह जनपदों के लिए जा रहे हैं. बसों की कमी के चलते लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

परिवहन निगम श्रीनगर के अकाउंटेंट अशोक काला ने बताया कि चालक-परिचालक कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे रोडवेज में भी बसों की कमी हुई है. लेकिन डिपो इसके बाद भी श्रीनगर से 3 बसों का अतिरिक्त संचालन कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.