पौड़ीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में पौड़ी जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों में से 4 सीटों पर 6 महिला उम्मीदवार भी किस्मत आजमा रही हैं. इसमें भाजपा ने दो विधानसभा सीट, कांग्रेस और यूकेडी ने एक-एक विधानसभा सीट पर महिला उम्मीदवारों को चुनावी रण में उताया है. जबकि 2 महिलाएं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं.
पौड़ी जिले की विधानसभा सीट यमकेश्वर से भाजपा ने रेनु बिष्ट को प्रत्याशी बनाया है. जिले की यमकेश्वर विधानसभा सीट एक ऐसी सीट है, जिसपर भाजपा ने राज्य गठन के बाद लगातार महिला प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है. यमकेश्वर सीट पर में भाजपा ने 2002, 2007 व 2012 में पूर्व कैबिनेट मंत्री विजया बड़थ्वाल को प्रत्याशी बनाया. 2017 के विधानसभा चुवान में भाजपा ने ऋतु खंडूड़ी को यमकेश्वर सीट से टिकट दिया. राज्य गठन के बाद अभी तक के चारों विधानसभा चुनावों में भाजपा की महिला प्रत्याशियों ने यमकेश्वर के रण में जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ेंः मंत्री गौतम ने AAP प्रत्याशी मनोहर के पक्ष में मांगे वोट, जनता से किए विकास के वादे
कोटद्वार विधानसभा सीट से भाजपा ने इस बार यमकेश्वर विधानसभा की विधायक ऋतु खंडूड़ी को प्रत्याशी बनाया है. कोटद्वार से महिमा चौधरी ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है. खास बात ये यही है कि सिर्फ कोटद्वार में दो महिला प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके अलावा पौड़ी विधानसभा सीट पर उत्तराखंड क्रांति दल ने पूनम टम्टा को प्रत्याशी बनाया है. जबकि लैंसडाउन विधानसभा सीट से कांग्रेस ने दूसरी बार किसी महिला को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने पूर्व मिस इंडिया और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की बहु अनुकृति गुसाईं को उम्मीदवार बनाया है.
इससे पहले लैंसडाउन सीट पर कांग्रेस ने 2012 के विधानसभा चुनाव में ज्योति रौतेला को प्रत्याशी बनाया था. हालांकि, भाजपा के दिलीप सिंह रावत ने लैंसडाउन सीट पर फतह हासिल की थी. ज्योति रौतेला वर्तमान में उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष हैं. इसके अलावा लैंसडाउन सीट पर ममता देवी भी निर्दलीय प्रत्याशी हैं.