ETV Bharat / state

SSB के 53 उप निरीक्षक करेंगे सरहद की निगहबानी, 38 युवक और 15 युवतियां हुई शामिल

केन्द्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल श्रीनगर गढ़वाल में 22वें उपनिरीक्षक (सीधी भर्ती) का दीक्षांत समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में 53 उप निरीक्षकों ने देश की सीमाओं की रक्षा करने की शपथ ली. 53 उप निरीक्षकों में 38 युवक और 15 युवतियां शामिल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 2:22 PM IST

SSB को मिले 53 उप निरीक्षक

श्रीनगर : भारत नेपाल भूटान सीमा की निगहबानी के लिए आज एसएसबी को 53 नए अधिकारी मिल गए हैं. एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर में इन अधिकारियों की पासिंग आउट सेरेमनी का आयोजन किया गया. 22वीं पासिंग आउट सेरेमनी में एसएसबी के सीधी भर्ती के 53 उप निरीक्षकों ने देश की सीमाओं की रक्षा करने की शपथ ली. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानिरीक्षक गणेश कुमार ने निरीक्षण कर परेड की सलामी ली.

53 sub-inspectors join SSB in Srinagar
परेड करते हुए सैन्य अधिकारी

9 अधिकारी स्नातकोत्तर और 44 स्नातक डिग्री धारक: दीक्षांत परेड में विभिन्न प्रांतों से उत्तर प्रदेश-10, बिहार-05, हरियाणा-09, राजस्थान -08, हिमाचल प्रदेश-02, उत्तराखंड- 03, मणिपुर-07, दिल्ली- 05, मध्य प्रदेश- 01, महाराष्ट्र-01, नागालैंड 02 कुल 53 उपनिरीक्षक प्रशिक्षण के बाद बल के अधीनस्थ अधिकारी के रूप में देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे. इस बैच में 9 अधिकारी स्नातकोत्तर और 44 स्नातक डिग्री धारक हैं.

53 sub-inspectors join SSB in Srinagar
SSB में शामिल हुए 53 उप निरीक्षक

5134 बल कार्मिकों को किया गया प्रशिक्षित: 1 जून 2017 से अधिकारिक रूप से स्थापित इस केन्द्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र में अब तक कुल 88 प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न करवाए जा चुके हैं. जिसमें 15 मूलभूत प्रशिक्षण, 42 पदोन्नति प्रशिक्षण, 18 इन सर्विस प्रशिक्षण व 13 व्यावसायिक प्रशिक्षण. जिसमें पशु परिवहन का एक प्रशिक्षण भी शामिल है. इन प्रशिक्षणों में कुल 5081 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित कर उन्हें राष्ट्र सेवा हेतु भेजा गया है. उतीर्ण होने वाले इन 53 प्रशिक्षु उप-निरीक्षकों को मिलाकर कुल 5134 बल कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: केन्द्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय में नए सत्र की तैयारी शुरू, CUET परिणाम घोषित होते ही 10 दिन के भीतर एडमिशन करवाना जरूरी

सभी चुनौतियों को पार करके देश सेवा जरूरी: एसएसबी के महा निरीक्षक गणेश कुमार ने कहा कि आज से इन सभी 53 अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है. सभी को जी जान से देश सेवा का कार्य करना है. देश की सीमाओं की रक्षा के लिए चुनौतियां बड़ी हैं, लेकिन सभी चुनौतियों को पार करते हुए हर हाल में देश की सीमाओं को सुरक्षित रखना उनकी पहली जिम्मेदारी है. इस दौरान महानिरीक्षक गणेश कुमार ने ओवरऑल बेस्ट का पुरस्कार प्राप्त करने वाले उपनिरीक्षक प्रशिक्षु-अनिल कुमार शर्मा (बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश) को भी सम्मानित किया. आंतरिक प्रशिक्षण का पुरस्कार उपनिरीक्षक प्रशिक्षु दिव्या शर्मा (अलीगढ़, उत्तर प्रदेश) को दिया गया, जबकि बाह्य प्रशिक्षण का पुरस्कार उपनिरीक्षक प्रशिक्षु- दिव्या शर्मा को ही मिला.

ये भी पढ़ें: NIT उत्तराखंड के छात्रों को मिलेगा 11 भाषाओं में पढ़ने का मौका, ये रही तैयारियां

SSB को मिले 53 उप निरीक्षक

श्रीनगर : भारत नेपाल भूटान सीमा की निगहबानी के लिए आज एसएसबी को 53 नए अधिकारी मिल गए हैं. एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर में इन अधिकारियों की पासिंग आउट सेरेमनी का आयोजन किया गया. 22वीं पासिंग आउट सेरेमनी में एसएसबी के सीधी भर्ती के 53 उप निरीक्षकों ने देश की सीमाओं की रक्षा करने की शपथ ली. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानिरीक्षक गणेश कुमार ने निरीक्षण कर परेड की सलामी ली.

53 sub-inspectors join SSB in Srinagar
परेड करते हुए सैन्य अधिकारी

9 अधिकारी स्नातकोत्तर और 44 स्नातक डिग्री धारक: दीक्षांत परेड में विभिन्न प्रांतों से उत्तर प्रदेश-10, बिहार-05, हरियाणा-09, राजस्थान -08, हिमाचल प्रदेश-02, उत्तराखंड- 03, मणिपुर-07, दिल्ली- 05, मध्य प्रदेश- 01, महाराष्ट्र-01, नागालैंड 02 कुल 53 उपनिरीक्षक प्रशिक्षण के बाद बल के अधीनस्थ अधिकारी के रूप में देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे. इस बैच में 9 अधिकारी स्नातकोत्तर और 44 स्नातक डिग्री धारक हैं.

53 sub-inspectors join SSB in Srinagar
SSB में शामिल हुए 53 उप निरीक्षक

5134 बल कार्मिकों को किया गया प्रशिक्षित: 1 जून 2017 से अधिकारिक रूप से स्थापित इस केन्द्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र में अब तक कुल 88 प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न करवाए जा चुके हैं. जिसमें 15 मूलभूत प्रशिक्षण, 42 पदोन्नति प्रशिक्षण, 18 इन सर्विस प्रशिक्षण व 13 व्यावसायिक प्रशिक्षण. जिसमें पशु परिवहन का एक प्रशिक्षण भी शामिल है. इन प्रशिक्षणों में कुल 5081 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित कर उन्हें राष्ट्र सेवा हेतु भेजा गया है. उतीर्ण होने वाले इन 53 प्रशिक्षु उप-निरीक्षकों को मिलाकर कुल 5134 बल कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: केन्द्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय में नए सत्र की तैयारी शुरू, CUET परिणाम घोषित होते ही 10 दिन के भीतर एडमिशन करवाना जरूरी

सभी चुनौतियों को पार करके देश सेवा जरूरी: एसएसबी के महा निरीक्षक गणेश कुमार ने कहा कि आज से इन सभी 53 अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है. सभी को जी जान से देश सेवा का कार्य करना है. देश की सीमाओं की रक्षा के लिए चुनौतियां बड़ी हैं, लेकिन सभी चुनौतियों को पार करते हुए हर हाल में देश की सीमाओं को सुरक्षित रखना उनकी पहली जिम्मेदारी है. इस दौरान महानिरीक्षक गणेश कुमार ने ओवरऑल बेस्ट का पुरस्कार प्राप्त करने वाले उपनिरीक्षक प्रशिक्षु-अनिल कुमार शर्मा (बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश) को भी सम्मानित किया. आंतरिक प्रशिक्षण का पुरस्कार उपनिरीक्षक प्रशिक्षु दिव्या शर्मा (अलीगढ़, उत्तर प्रदेश) को दिया गया, जबकि बाह्य प्रशिक्षण का पुरस्कार उपनिरीक्षक प्रशिक्षु- दिव्या शर्मा को ही मिला.

ये भी पढ़ें: NIT उत्तराखंड के छात्रों को मिलेगा 11 भाषाओं में पढ़ने का मौका, ये रही तैयारियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.