ETV Bharat / state

कोटद्वार: सिलेट गांव में मिले 39 नए कोरोना मरीज, पूरा गांव सील - Uttarakhandi Hindi Latest News

पोखडा ब्लॉक के सिलेट गांव में रामलीला का आयोजन महंगा पड़ गया है. पूरे गांव में 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Corona Virus
उत्तराखंड में कोरोना वायरस
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 2:23 PM IST

कोटद्वार: पोखडा ब्लॉक के सिलेट गांव में कोरोना काल में रामलीला का आयोजन करना ग्रामीणों को भारी पड़ गया है. स्वास्थ्य की विभाग की जांच में गांव के 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पूरे गांव में करीब 285 लोग रहते हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया है.

पौड़ी जिले के पोखडा ब्लॉक में सिलेट गांव में 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक रामलीला का आयोजन किया गया था. रामलीला के दौरान कुछ लोगों में खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत मिली. जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के लोगों की सैंपलिंग की. जांच में फिलहाल 39 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: IMA POP: देश को मिले 325 जवान, देवभूमि से 24 अफसर, पंजाब के वतनदीप सिद्धू को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर

फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में अन्य लोगों की सैंपलिंग कर जांच कर रही है. पौड़ी जिले मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज शर्मा के मुताबिक सिलेट गांव को कंटेंनमेंट जोन बनाया गया है. गांव में वर्तमान में 285 लोग निवास करते हैं. सीएमओ ने यह भी बताया कि इसी बीच पोखरा ब्लॉक से सिलेट गांव से ही एक बारात सतपुली के आस-पास के गांव में गई थी. उस गांव में भी लोगों की सैंपलिंग की जाएगी.

कोटद्वार: पोखडा ब्लॉक के सिलेट गांव में कोरोना काल में रामलीला का आयोजन करना ग्रामीणों को भारी पड़ गया है. स्वास्थ्य की विभाग की जांच में गांव के 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पूरे गांव में करीब 285 लोग रहते हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया है.

पौड़ी जिले के पोखडा ब्लॉक में सिलेट गांव में 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक रामलीला का आयोजन किया गया था. रामलीला के दौरान कुछ लोगों में खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत मिली. जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के लोगों की सैंपलिंग की. जांच में फिलहाल 39 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: IMA POP: देश को मिले 325 जवान, देवभूमि से 24 अफसर, पंजाब के वतनदीप सिद्धू को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर

फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में अन्य लोगों की सैंपलिंग कर जांच कर रही है. पौड़ी जिले मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज शर्मा के मुताबिक सिलेट गांव को कंटेंनमेंट जोन बनाया गया है. गांव में वर्तमान में 285 लोग निवास करते हैं. सीएमओ ने यह भी बताया कि इसी बीच पोखरा ब्लॉक से सिलेट गांव से ही एक बारात सतपुली के आस-पास के गांव में गई थी. उस गांव में भी लोगों की सैंपलिंग की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.