कोटद्वार: पौड़ी बस हादसे (Pauri bus accident) में मरने वाले की संख्या बढ़कर 33 (33 people died in Pauri) हो गई है. वहीं, अभी भी कुछ बारातियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिनका उपचार कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में चल रहा है. बुधवार को कोटद्वार की स्थानीय विधायक और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Assembly Speaker Ritu Khanduri) ने हॉस्पिटल में पहुंचकर उपचार करा रहे घायलों का हाल जाना.
बता दें कि मंगलवार को हरिद्वार के लालढांग से संदीप की बारात पौड़ी जिले के बीरोंखाल के कांडा गांव के लिए निकली थी. लेकिन बीच रास्ते में सिमड़ी के पास बारातियों से भरी बस 300 मीटर नीचे नदी में गिर गई. इस हादसे में रेस्क्यू टीम ने खाई से 30 शव को निकाला था. वहीं, गंभीर से घायल 20 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें कोटद्वार हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां आज उपचार के दौरान तीन ने दम तोड़ दिया है.
कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में उपचार करा रहे घायलों से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से बात की और घायलों को सभी सुविधाएं देने का निर्देश दिये. सुबह ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कोटद्वार बेस हॉस्पिटल पहुंचे थे, उन्होंने घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना था.
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को साफ निर्देश दिए हैं कि घायलों के उपचार में किसी भी तरह का लापरवाही न बरती जाए. साथ ही उन्होंने घायलों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.