ETV Bharat / state

देवभूमि में आफत की बारिश: अब तक 3 लोगों की मौत, कई घरों में घुसा मलबा - Uttarakhand, rain

बारिश के बाद लोगों के घरों में घुसे गदेरे के पानी से सारा सामान खराब हो गया है. साथ ही लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

करंट लगने से तीन लोगों की मौत.
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 1:28 PM IST

कोटद्वार: देवभूमि उत्तराखंड में मौसम ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को हुई बारिश और तेज हवा लोगों के लिए आफत बनकर आई. कोटद्वार में 2 घंटे हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई. नगर के रिहायशी क्षेत्र के बीचों-बीच से बहने वाले पनियाली गदेरे के उफान पर आने से आम पड़ाव, बिष्ट कॉलोनी, शिवपुर, मानपुर, सूर्य नगर प्रताप नगर और गब्बर सिंह कैंप के आसपास के क्षेत्रों के गदेरे का पानी लोगों के घरों में घुस गया. वहीं घर के सामान को बचाने के चक्कर में 3 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई.

गौर हो कि 3 लोगों की करंट की चपेट में आने से मौत से स्थानीय लोग दहशत में हैं. लोगों के घरों में घुसे गदेरे के पानी से लोगों का सारा सामान खराब हो गया है और मलबा आने के कारण लोग रात भर सो नहीं पाए. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. करंट लगने से यूको बैंक कर्मचारी, एक नगर निगम कर्मचारी, एक बीईएल कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में रंजीत( 28), शगुन( 25), अरुण शामिल हैं. वहीं मृतकों के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

कोटद्वार में बारिश का कहर.

बता दें कि पहली बारिश ने प्रशासन के व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. प्रशासन ने कोटद्वार में सुखरो और खोह नदी में चैनलाइज के नाम पर खनन तो करवा दिया लेकिन जरूरत वाले नदी नालों पर चैनलाइज का कार्य नहीं करवाया. समय रहते ही अगर प्रशासन रिहायशी क्षेत्रों के बीचों-बीच और आसपास के क्षेत्रों में बह रहे नदी- नालों से अतिक्रमण हटाकर नदी नालों को सही तरीके से चैनलाइज करवा देता तो शायद इस घटना से बचा जा सकता था. लेकिन प्रशासन की लापरवाही लगातार 3 वर्षों से कोटद्वार में नगरवासियों पर भारी पड़ती नजर आ रही है. विगत वर्ष 2017-18 में भी 8 लोग पनियाली गदेरे के उफान पर आने के कारण काल का ग्रास बन चुके हैं. लेकिन प्रशासन ने इस घटना से भी कोई सबक नहीं लिया.

कोटद्वार: देवभूमि उत्तराखंड में मौसम ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को हुई बारिश और तेज हवा लोगों के लिए आफत बनकर आई. कोटद्वार में 2 घंटे हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई. नगर के रिहायशी क्षेत्र के बीचों-बीच से बहने वाले पनियाली गदेरे के उफान पर आने से आम पड़ाव, बिष्ट कॉलोनी, शिवपुर, मानपुर, सूर्य नगर प्रताप नगर और गब्बर सिंह कैंप के आसपास के क्षेत्रों के गदेरे का पानी लोगों के घरों में घुस गया. वहीं घर के सामान को बचाने के चक्कर में 3 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई.

गौर हो कि 3 लोगों की करंट की चपेट में आने से मौत से स्थानीय लोग दहशत में हैं. लोगों के घरों में घुसे गदेरे के पानी से लोगों का सारा सामान खराब हो गया है और मलबा आने के कारण लोग रात भर सो नहीं पाए. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. करंट लगने से यूको बैंक कर्मचारी, एक नगर निगम कर्मचारी, एक बीईएल कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में रंजीत( 28), शगुन( 25), अरुण शामिल हैं. वहीं मृतकों के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

कोटद्वार में बारिश का कहर.

बता दें कि पहली बारिश ने प्रशासन के व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. प्रशासन ने कोटद्वार में सुखरो और खोह नदी में चैनलाइज के नाम पर खनन तो करवा दिया लेकिन जरूरत वाले नदी नालों पर चैनलाइज का कार्य नहीं करवाया. समय रहते ही अगर प्रशासन रिहायशी क्षेत्रों के बीचों-बीच और आसपास के क्षेत्रों में बह रहे नदी- नालों से अतिक्रमण हटाकर नदी नालों को सही तरीके से चैनलाइज करवा देता तो शायद इस घटना से बचा जा सकता था. लेकिन प्रशासन की लापरवाही लगातार 3 वर्षों से कोटद्वार में नगरवासियों पर भारी पड़ती नजर आ रही है. विगत वर्ष 2017-18 में भी 8 लोग पनियाली गदेरे के उफान पर आने के कारण काल का ग्रास बन चुके हैं. लेकिन प्रशासन ने इस घटना से भी कोई सबक नहीं लिया.

Intro:summary कोटद्वार में 2 घंटे की बारिश ने मचाई तबाही 3 की मौत कई लोगों के घरों में घुसा , पानी और मलवा घरो में घुसने से लोग में दहशत के साए में जीने को मजबूर, प्रशासन ने की सुरक्षा की व्यवस्था है एसडीआरएफ की टीम पहुंची कोटद्वार, मृतको में एक यूको बैंक कर्मचारी, एक नगर निगम कर्मचारी, एक बीईएल कर्मचारी। intro मंगलबार के दिन सुबह उठते ही तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने कोटद्वार में मचाई तबाही, लगभग 2 घंटे की बारिश से कोटद्वार भाबर में बह रहे नदी नाले उफान पर , कोटद्वार नगर के रियासी क्षेत्र के बीचो-बीच से बह रहे पनियाली गदेरे के उफान पर होने के कारण आम पड़ाव, बिष्ट कॉलोनी, शिवपुर, मानपुर, सूर्य नगर प्रताप नगर व गब्बर सिंह कैंप के आसपास के क्षेत्रों में गधे रे के पानी के साथ साथ मालवा घरों में घुसा, पानी और मलबे से लोगों के घरों में रखा हुआ समान खराब हुआ जिसे बचाने के चक्कर में घर में फैले करंट के कारण 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत बचाव का कार्य शुरू किया मृतको के शव को पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की बात कही।


Body:वीओ1- बता दें कि बरसात की पहली बारिश ने कोटद्वार में 2 घंटे में ही तबाही मचा कर प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी, प्रशासन ने कोटद्वार में सुखरो और खोह नदी में चैनलाइज के नाम पर खनन तो करवा दिया लेकिन जरूरत वाले नदी नालों पर चैनलाइज का कार्य नहीं करवाया, समय रहते ही अगर प्रशासन रिहायशी क्षेत्रों के बीचो-बीच और आसपास के क्षेत्रों में बह रहे नदी नालों से अतिक्रमण हटाकर व नदी नालों को सही तरीके से चैनलाइज करवा देता तो शायद यह घटना घटने से बचाई जा सकती थी लेकिन प्रशासन की लापरवाही लगातार 3 वर्षों से कोटद्वार में नगरवासियों पर भारी पड़ती नजर आ रही है, बात करें विगत वर्ष 2017-18 की तो इन 2 वर्षों में भी 8 लोगों ने पनियाली गधे के उफान पर होने के कारण काल के मुंह में समा चुके हैं लेकिन प्रशासन ने 2017 और 18 की आपदा से भी सीख नहीं ली। वीओ2- इस घटना के चश्मदीद ने बताया पनियाली गदेरे में गब्बर सिंह केम्प के समीप नाले में एक पेड़ बहकर आया और उस पर कुछ कचरा फस गया कचरा फंसने के कारण नाले का पानी घरों की ओर घुसने लगा एक घर में कमर तक पानी घुसने के कारण उससे सामान निकालते हुए 3 लोगों की जो कि 20 से 28 साल के बीच के थे सामान निकालते हुए घर में करंट फैलने के कारण तीनों की मौके पर मौत हो गई पिछले 3 सालों से इस तरह का हादसा और बाढ़ नगर क्षेत्र में आ रही है लोगों को भारी नुकसान हो रहा है अभी तक तो लोगों का सामान पानी में भीग रहा था लेकिन आज सुबह-सुबह 3 युवको की सामान को बचाने के कारण मृत्यु हो गई तीनों युवकों के सव को मैंने कमरे से बाहर निकाला प्रशासन पता नहीं अब क्या चाह रहा है प्रशासन को इस आपदा से बचने का रास्ता निकालना चाहिए प्रशासन हर साल बरसात आने का समय देखती रहती है और इस तरह से हम लोगों का तमाशा देखता रहता है। बाइट चसमदीन वीओ3- वहीं पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी कोटद्वार मनीष कुमार ने बताया कि आज सुबह जो बारिश हुई है उसमें काफी पानी आली पनियाली गधे रे में आया है वह पानी काफी लोगों के घरों में घुसा है उसमें एक घर में पानी घुसने से और वहां पर सामान बाहर निकालने की कोशिश कर रहे तीन युवकों की करंट फैल जाने के कारण मौत हो गई जिसमें रंजीत उम्र 28 वर्ष शगुन उम्र 25 वर्ष अरुण उम्र 26 वर्ष की मौके पर मौत हो गई थी उनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है उनको नियम अनुसार जो भी सहायता व मुआवजा देने की कार्रवाई की जा रही है। बाइट मनीष कुमार उपजिलाधिकारी कोटद्वार


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.