श्रीनगर: प्रदेश के अस्पतालों में खाली पड़े नर्सिंग के पदों को जल्द भरा जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जल्द प्रदेश के अस्पतालों में 2800 नर्सिंग स्टाफ के पदों को भरा जाएगा. इसके लिए सरकार द्वारा जल्द विज्ञप्ति निकाली जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि उनके पास कई नर्सिंग के लोग पहुंचे, उन्होंने उनसे मांग रखी कि इन पदों पर सीनियरिटी और वर्ष के आधार पर नियुक्ति की जानी चाहिए. जिसपर उन्होंने नर्सिंग के लोगों को आश्वस्त किया कि इस विषय पर चर्चा करके ठोस निर्णय लिया जाएगा.
पढ़ें-बड़ा ऐलान: देवस्थानम बोर्ड की नियमावली में होगा संशोधन, हाई पावर कमेटी बनेगी
विदित हो कि प्रदेश के कई अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ का टोटा चल रहा है. जिसका असर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर पड़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्री द्वारा नर्सिंग के 2800 पदों पर जल्द भर्ती की घोषणा से बेरोजगार युवाओं में उम्मीद जगी है. साथ ही पदों पर भर्ती होने से स्वास्थ्य व्यवस्था का ढांचा मजबूत होगा.