ETV Bharat / state

लैंसडाउन: पीओपी में 240 रिक्रूटों ने ली देशसेवा की शपथ, भारतीय सेना का बने हिस्सा - pauri garhwal

लैंसडाउन स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर में नौ महीने की कड़ी ट्रेनिंग व परिश्रम से बाद शारीरिक और मानसिक रूप से देवा की सेवा के लिए तैयार किया जाता है.

पीओपी में 270 रिक्रूटों ने ली देशसेवा की शपथ.
author img

By

Published : May 26, 2019, 5:19 PM IST

Updated : May 26, 2019, 6:58 PM IST

पौड़ी: गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर लैंसडाउन में पासिंग आउट परेड समारोह धूमधाम से संपन्न हो गया. इस मौके पर लैंसडाउन के भवानी दत्त स्टेडियम में गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट के 240 रिक्रूट्स नौ महीने की कठिन ट्रेनिंग और परिश्रम के बाद विविधत भारतीय सेना का अंग बन गए.

पीओपी में 270 रिक्रूटों ने ली देशसेवा की शपथ.

पढ़ें- मोदी की जीत पर सायरा बानो ने जताई खुशी, कहा- तीन तलाक बिल पास होने की जगी उम्मीद

बता दें कि लैंसडाउन स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर में नौ महीने की कड़ी ट्रेनिंग और परिश्रम से बाद शारीरिक और मानसिक रूप से देवा की सेवा के लिए तैयार किया जाता है. इसी कड़ी में शनिवार को 240 रिक्रूट्स ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर पीओपी संपन्न करके देश की रक्षा और सुरक्षा की शपथ ली.

वहीं, सभी रिक्रूटों को परेड के पुनर्निरीक्षण अधिकारी की ओर से देश की आन-बान और शान की रक्षा के लिए भारत माता के साथ ही रेजीमेंट की शपथ दिलाई गई. वहीं, इस मौके पर परेड ग्राउंड में पीओपी देखने के लिए रिक्रूटों के अभिभावक और स्थानीय लोग मौजूद रहे. अभिभावकों का कहना है कि उनके बच्चों ने नौ महीने की कड़ी ट्रेनिंग और परिश्रम के बाद ये मुकाम पाया है. जिसके बाद वह देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए हमेशा आगे रहेंगे.

पौड़ी: गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर लैंसडाउन में पासिंग आउट परेड समारोह धूमधाम से संपन्न हो गया. इस मौके पर लैंसडाउन के भवानी दत्त स्टेडियम में गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट के 240 रिक्रूट्स नौ महीने की कठिन ट्रेनिंग और परिश्रम के बाद विविधत भारतीय सेना का अंग बन गए.

पीओपी में 270 रिक्रूटों ने ली देशसेवा की शपथ.

पढ़ें- मोदी की जीत पर सायरा बानो ने जताई खुशी, कहा- तीन तलाक बिल पास होने की जगी उम्मीद

बता दें कि लैंसडाउन स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर में नौ महीने की कड़ी ट्रेनिंग और परिश्रम से बाद शारीरिक और मानसिक रूप से देवा की सेवा के लिए तैयार किया जाता है. इसी कड़ी में शनिवार को 240 रिक्रूट्स ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर पीओपी संपन्न करके देश की रक्षा और सुरक्षा की शपथ ली.

वहीं, सभी रिक्रूटों को परेड के पुनर्निरीक्षण अधिकारी की ओर से देश की आन-बान और शान की रक्षा के लिए भारत माता के साथ ही रेजीमेंट की शपथ दिलाई गई. वहीं, इस मौके पर परेड ग्राउंड में पीओपी देखने के लिए रिक्रूटों के अभिभावक और स्थानीय लोग मौजूद रहे. अभिभावकों का कहना है कि उनके बच्चों ने नौ महीने की कड़ी ट्रेनिंग और परिश्रम के बाद ये मुकाम पाया है. जिसके बाद वह देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए हमेशा आगे रहेंगे.

Intro:पौड़ी के लैंसडाउन में इस्थित गढवाल राईफल रेंजीमेंट में आज पासिंग आउट परेड समारोह  सम्पन्न हुआ। लैंसडाउन में स्थित गढवाल राइफल्स रेंजीमेंट सेंटर के भवानी दत्त स्टेडियम में गढवाल राइफल्स रेजीमेंट  के 240 वीर रिक्रूटों  ने नौ महीने  के कठिन परिश्रम और अभ्यास के बाद विधिवत रुप भारतीय सेना का हिस्सा बन गए है।


Body:हर  साल रिक्रूट  यहां से 9 महीने के कठिन परिश्रम और अभ्यास को पूरा करने के बाद देश की सेवा के लिए तैयार होते हैं यहां पर सभी नए रिकरूटों को सेना के लिए हर तरह से तैयार किया जाता है शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार कर  देश की सेवा के लिए प्रेरित किया जाता है और इस साल भी 240 रिकरूटों ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर पासिंग आउट परेड संपन्न करके देश की रक्षा और सुरक्षा की शपथ ली.


Conclusion:परेड के पुर्नानिरीक्षण अधिकारी की ओर से सभी रिक्रूटों को देश की आन-बान और शान की रक्षा के लिए भारत माता के साथ ही रेजीमेंट की शपथ दिलाई गई.रिक्रूटों के अभिभावक,  रिश्तेदार उनकी पासिंग आउट परेड देखने के लिए दूर-दूर से यहां पहुंचे मैदान  के चारों ओर इन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ भारी मात्रा में उमड़ी। रिक्रूटों के  अभिभावकों ने बताया कि उनके बच्चों ने 9 महीने की कठिन परिश्रम और मेहनत कर देश के लिए तैयार हुए हैं और वह देश की सुरक्षा के लिए हमेशा आगे रहेंगे। बाईट- प्रदीप नेगी (अभिभावक) नोट- यहां पर केवल गढ़ाबल मंडल के 7 जिलों से ही छात्र आवेदन करते हैं और इन्हीं छात्रों से चयनित हुए छात्रों को यहां पर ट्रेनिंग दी जाती है।
Last Updated : May 26, 2019, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.