कोटद्वार: कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में कई लोग अपने घरों से दूर दूसरी जगह फंसे हुए हैं, ऐसे में राज्य सरकार ने इन लोगों की घर वापसी के लिए बसों की व्यवस्था की है. इसी के तहत आज सरकार के प्रयासों से देहरादून से 6 बसें पौड़ी जिले के 140 लोगों को लेकर देहरादून से कोटद्वार पहुंची, जहां से स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उन्हें पौड़ी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा गया, सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके हाथों पर होम क्वारंटाइन की मोहर लगाकर उन्हें उनके गतंव्य के लिए रवाना किया गया.
पढ़े- स्वस्थ हैं बदरीनाथ के रावल, कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव, 4 मई को फिर होगा टेस्ट
वहीं, उप जिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने बताया कि देहरादून से तकरीबन 6 बसें कोटद्वार के लिए रवाना हुई थी, जिसमें से 4 बसें पहुंच गई हैं और 2 बसें अभी रास्ते में हैं, जो चार बसें अभी तक कोटद्वार पहुंची है उनमें 100 के लगभग यात्री पहुंचे हैं, जिनका प्रॉपर तरीके से मेडिकल परीक्षण कर लिया गया है, उनमें से कोई भी व्यक्ति अभी तक संक्रमित नहीं पाया गया, इसलिए उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन की सलाह देते हुए उनके निवास स्थल के लिए परिवहन विभाग की मदद से भेजा जा रहा है.