ETV Bharat / state

पौड़ी में 113 विकास कार्य पड़े लंबित, DM ने लगाई अधिकारियों को फटकार

पौड़ी जिले में विधायक निधि के अंतर्गत किए जा रहे करीब 113 विकास कार्य लंबित पड़े हैं. डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने जब इन कार्यों की समीक्षा की तो पता चला कि जिले के 1208 ग्राम पंचायतों में अभी भी दर्जनों विकास कार्य अधर में लटके हैं.

development work in pauri
पौड़ी में विकास कार्य
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 3:47 PM IST

पौड़ीः राज्य के सबसे बड़े 15 विकासखंडों वाले पौड़ी जिले में विधायक निधि के अंतर्गत किए जा रहे दर्जनों विकास कार्य अभी तक लंबित पड़े हैं. डीएम द्वारा कार्यों की समीक्षा कराने पर इस बात का खुलासा हुआ है. जिले के कुल 1208 ग्राम पंचायतों में अभी भी दर्जनों विकास कार्य अधर में लटके हैं. इसके अलावा दर्जनों के उपयोगिता प्रमाण पत्र ही नहीं मिले. सरकारी सिस्टम की कार्यप्रणाली से नाराज डीएम ने सबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है.

द्वारीखाल में सबसे ज्यादा कार्य लंबितः 15 विकासखंडों वाले पौड़ी जिले में अभी भी विधायक निधि के अंतर्गत विभिन्न विकास खंडों में 113 विकास कार्य लंबित पड़े हुए हैं. डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि जिले के पौड़ी ब्लॉक में 2, पाबौ 6, खिर्सू 3, कल्जीखाल 3, थलीसैंण 6, बीरोंखाल 4, दुगड्डा 10, यमकेश्वर 26, जयहरीखाल 9 तथा द्वारीखाल में 46 कार्य लंबित हैं. विकास कार्यों के अंतर्गत इन विकासखंडों में खेल मैदान, मिलन केंद्र, बारातघर, संपर्क मार्ग, सीसी मार्ग, पुलिया, नाली, चारदीवारी, पुस्ता निर्माण सहित अन्य कार्यों को किया जाना है.

DM ने लगाई अधिकारियों को फटकार.

ये भी पढ़ेंः देहरादून मैक्स अस्पताल का कमाल, पहली बार इस तकनीक से किया मरीज का सफल ऑपरेशन

हालांकि, कई जगहों पर कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन उपयोगिता प्रमाण-पत्र नहीं मिलने से कार्य को हैंडओवर नहीं किया जा सका. नए वित्तीय वर्ष में नई सरकार आने को अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. ऐसे में विधायक निधि के कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य अभी भी प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. डीएम ने सभी संबंधित रेखीय विभागों को आदेश जारी कर अवशेष कार्य पूरा करने को कहा है.

किस ब्लॉक को कितना बजटः जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में सर्वाधिक एक करोड़ का बजट द्वारीखाल ब्लॉक को मिला. इसके बाद भी सबसे ज्यादा लंबित कार्य भी इसी ब्लॉक के हैं. यमकेश्वर ब्लॉक को 60 लाख, थलीसैंण को 18 लाख तथा पाबौ को 14 लाख का बजट दिया गया.

पौड़ीः राज्य के सबसे बड़े 15 विकासखंडों वाले पौड़ी जिले में विधायक निधि के अंतर्गत किए जा रहे दर्जनों विकास कार्य अभी तक लंबित पड़े हैं. डीएम द्वारा कार्यों की समीक्षा कराने पर इस बात का खुलासा हुआ है. जिले के कुल 1208 ग्राम पंचायतों में अभी भी दर्जनों विकास कार्य अधर में लटके हैं. इसके अलावा दर्जनों के उपयोगिता प्रमाण पत्र ही नहीं मिले. सरकारी सिस्टम की कार्यप्रणाली से नाराज डीएम ने सबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है.

द्वारीखाल में सबसे ज्यादा कार्य लंबितः 15 विकासखंडों वाले पौड़ी जिले में अभी भी विधायक निधि के अंतर्गत विभिन्न विकास खंडों में 113 विकास कार्य लंबित पड़े हुए हैं. डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि जिले के पौड़ी ब्लॉक में 2, पाबौ 6, खिर्सू 3, कल्जीखाल 3, थलीसैंण 6, बीरोंखाल 4, दुगड्डा 10, यमकेश्वर 26, जयहरीखाल 9 तथा द्वारीखाल में 46 कार्य लंबित हैं. विकास कार्यों के अंतर्गत इन विकासखंडों में खेल मैदान, मिलन केंद्र, बारातघर, संपर्क मार्ग, सीसी मार्ग, पुलिया, नाली, चारदीवारी, पुस्ता निर्माण सहित अन्य कार्यों को किया जाना है.

DM ने लगाई अधिकारियों को फटकार.

ये भी पढ़ेंः देहरादून मैक्स अस्पताल का कमाल, पहली बार इस तकनीक से किया मरीज का सफल ऑपरेशन

हालांकि, कई जगहों पर कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन उपयोगिता प्रमाण-पत्र नहीं मिलने से कार्य को हैंडओवर नहीं किया जा सका. नए वित्तीय वर्ष में नई सरकार आने को अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. ऐसे में विधायक निधि के कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य अभी भी प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. डीएम ने सभी संबंधित रेखीय विभागों को आदेश जारी कर अवशेष कार्य पूरा करने को कहा है.

किस ब्लॉक को कितना बजटः जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में सर्वाधिक एक करोड़ का बजट द्वारीखाल ब्लॉक को मिला. इसके बाद भी सबसे ज्यादा लंबित कार्य भी इसी ब्लॉक के हैं. यमकेश्वर ब्लॉक को 60 लाख, थलीसैंण को 18 लाख तथा पाबौ को 14 लाख का बजट दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.